/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/12/s1mR42C2s9M4qHMYvQ3R.jpg)
विश्वनाथ चौधरी(गैंग सरगना)
शहर के अंदर भूमाफियाओं के जमीन कब्जे के खुलासे रोज हो रहे हैं। हाल ही में निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल के गैंग की जांच पुलिस कर ही रही थी कि अब इससे जुड़े एक नए गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग के सरगना विश्वनाथ चौधरी ने एक भाजपा नेता को चार बीघे जमीन बेचने के नाम पर उनसे ₹6 लाख रुपए की ठगी कर ली। इसके अलावा इस गैंग ने कई अन्य लोगों से भी जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर लगभग 35 लख रुपए की ठगी की। आईजी के आदेश पर इस मामले की जांच एसपी सिटी मानुष पारिख ने की। इस गैंग के तार भी चकबंदी लेखपाल सावन कुमार के गिरोह से जुड़े हुए हैं। इसके बाद बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई। बिथरी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी कई लोगों से ठगी कर चुका है विश्वनाथ चौधरी का गैंग,
गाजियाबाद के मोहल्ला अशोक विहार की रहने वाली शागरा बेगम की ओर से दर्ज हुई फिर में बताया गया कि बरेली के मोहल्ला कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी विश्वनाथ चौधरी गैंग बनाकर जमीनों की खरीद बिक्री के नाम पर ठगी करता है। उनकी चार बीघे जमीन बरेली के नरियावल इलाके में है। विश्वनाथ चौधरी ने गुलाम हुसैन, नूर अहमद, अमन मिश्रा, रमजानी, असलम अंसारी और इरफान के साथ मिलकर बिना जानकारी दिए उनकी यह जमीन पहले अपने ही गैंग के सदस्य अमन मिश्रा के नाम पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर ली। फिर वह उनकी ज़मीन किसी और को बैचने लगे। जमीन बेचने के नाम पर विश्वनाथ चौधरी ने अपने गैंग के साथ मिलकर शहर के कई लोगों से पैसा उठा लिया। जब उनको जानकारी हुई तो उन्होंने बरेली आकर पूरी स्थिति पता की। ठगी का मामला सामने आने पर शागरा बेगम की ओर से गैंग के सरगना विश्वनाथ समेत मोहम्मद असलम अंसारी गुलाम हुसैन नूर अहमद अमन मिश्रा और रमजानी पर एफआईआर कराई गई है। वही दूसरी ओर शागरा बेगम के बेटे की की चार बीघे जमीन बेचने के लिए विश्वनाथ चौधरी ने भाजपा नेता मनोज यादव से बात की थी। उसके बाद उसने भाजपा नेता से भी ₹6 लाख ठग लिए और उनको जमीन भी नहीं दी इस मामले में भाजपा नेता मनोज कुमार यादव की ओर से भी विश्वनाथ चौधरी गैंग के छह नामजद और पांच अज्ञात ठगों पर 420, 406 और 506 धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि भू माफिया गैंग के द्वारा जमीन खरीद बिक्री के नाम पर ठगी करने में राजस्व विभाग के कुछ लेखपाल और कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
चार बीघे जमीन बेचने के मामले में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। ठग गैंग की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें-: Meerut News: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से दहला मेरठ