/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/Jbv2FgyYxMaRQ81ObbnH.jpeg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान महाकुंभ के आयोजन से प्रदेश को मिलने वाले तीन लाख करोड़ रुपए के राजस्व का जिक्र किया। उन्होंने विभिन्न सेक्टरों से हुई कमाई का विवरण भी साझा किया और प्रयागराज के एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी सुनाई। सीएम योगी ने बताया कि इस नाविक परिवार ने महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए की शुद्ध बचत की है।
नाविक परिवार ने 45 दिनों में कमाए 30 करोड़
नाविक परिवार की इस सफलता को बताते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा लगातार यह आरोप लगाती रही कि नाविकों का शोषण हो रहा है, लेकिन असल में वहां के नाविकों को लाभ हुआ। उन्होंने बताया कि एक नाविक परिवार के पास 130 नावें हैं, जिनमें से एक नाव ने 23 लाख रुपए की कमाई की, जबकि प्रतिदिन की बचत 50 से 52 हजार रुपए रही, जिससे 45 दिनों में इस परिवार ने कुल 30 करोड़ रुपए कमाए।
महाकुंभ आयोजन पूरी दुनिया में सुर्खियां बनेगा
सीएम योगी ने महाकुंभ के समापन पर 27 फरवरी को अपने दौरे का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की और नाविकों से संवाद किया। साथ ही, नाविकों के लिए पैकेज की घोषणा की। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन भारत की विरासत और विकास की अनुपम छाप छोड़ने वाला था, जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खियां बनेगा।
100 से अधिक देशों के लोग इस आयोजन में शामिल
मुख्यमंत्री ने सपा पर आरोप लगाया कि वे हमारी सोच को सांप्रदायिक बताते हैं, जबकि हमारी नीति और आदर्श सर्वे भवन्तु सुखिनः का है, जो सभी को समान रूप से सम्मानित करता है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक देशों के लोग इस आयोजन में शामिल हुए और वे इस अद्वितीय अनुभव से अभिभूत होकर गए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से न केवल आध्यात्मिक लाभ हुआ है, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ, जिसमें होटल उद्योग को सबसे अधिक लाभ हुआ है, जिससे लगभग 40 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है।