/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/inchauli-police-station-meerut-2025-08-27-09-25-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Meerut News: मेरठ में मुजफ्फरनगर जैसा कांड सामने आया है। मेरठ के इंचौली थानाक्षेत्र में कोचिंग से लौट रही दो सगी बहनों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया, फिर उनका मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर युवकों ने जबरन छात्राओं का हाथ पकड़ने की कोशिश की। दोनों बहनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और आरोपियों को पकड़कर पहले तो जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों की पहचान उस्मान और समीर के रूप में हुई
इंचौली थाना पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान उस्मान पुत्र यासर अराफात और समीर पुत्र अब्दुल के रूप में हुई है। दोनों मेरठ के लावड़ कस्बे की सलीम नगर कालोनी के रहने वाले बताए गए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि छात्राओं के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सदर देहात के मुताबिक मामले में पूछताछ जारी है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुजफ्फरनगर के कवाल कांड के बारे में जानें
दरअसल यह आज से ठीक 12 साल पहले 27 अगस्त, 2013 की बात है। बहन से छेड़छाड़ को लेकर मुजफ्फरनगर के मलिकपुरा गांव निवासी गौरव और सचिन को बगल वाले गांव कवाल निवासी शहनवाज से विवाद हो गया था। मारपीट में शहनवाज की मौत हो गई, जवाब में भीड़ ने गौरव और सचिन को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया और मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जल उठा। इस दंगे की आंच पूरे देश में गई थी।
Meerut new hindi | crime news