/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/meerut-boby-gautam-murder-case-2025-09-07-10-21-13.jpg)
00:00/ 00:00
मेरठ, वाईबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ी घटना हुई है। जिले के सरधना क्षेत्र में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात शनिवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक गंग नहर के पास करीब 10 बजे कुछ हमलावरों ने जुलूस में घुसकर फायरिंग की और 24 वर्षीय युवक बॉबी गौतम को चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर गोद डाला। खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10-12 की संख्या में थे हमलावर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या 10-12 थी। हमलावरों ने विसर्जन यात्रा में घुसकर फायरिंग की, जिससे यात्रा में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी के बीच हमलावरों ने 24 वर्षीय बॉबी गौतम को पकड़कर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
कपड़ों के शोरूम में काम करता था बॉबी
मृतक बॉबी गौतम सरधना मोहल्ला तकियाकैत का रहने वाला था और कपड़ों के शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। घटना के पीछे पुराना झगड़ा बताया जा रहा है। दरअसल, शनिवार को ही जुलूस के दौरान बॉबी का कुछ युवकों से विवाद हुआ था, जिन्हें उसने भगाया था। रात को वही युवक फिर से आए और वारदात को अंजाम दिया।
परिजनों की तहरीर पर दो नामजद, गिरफ्तार
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बेगमाबाद गांव के रहने वाले शेखर पुत्र वीरंदर और अभिषेक पुत्र कल्लू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Meerut crime news | murder
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)