Advertisment

Milkipur By-Election: अखिलेश ने ट्विटर पर जारी किया ऑडियो रिकॉर्डिंग, फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर रिकार्डिग जारी कर लिखा, "ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों

author-image
Jyoti Yadav
AKHILESH
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मिल्कीपुर, वाईबीएन नेटवर्क 


उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में जारी उपचुनाव से लगातार एक के बाद एक बवाल की खबरे सामने आ रही है। विपक्षी नेताओं की तरफ से लगातार फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग करने के आरोप लग रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वॉइस रिकॉर्डिंग जारी किया है। जिसके आधार पर अखिलेश यादव फर्जी वोटिंग होने के दावा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें- मिल्कीपुर उपचुनाव में बड़ा आरोप, सपा ने बूथ कैप्चरिंग का मुद्दा उठाया

अखिलेश यादव का ट्वीट 

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर रिकार्डिग जारी कर लिखा, "ये है पीठासीन अधिकारियों की सच्चाई का स्टिंग ऑपरेशन जो सत्ताधारी के लिए फ़र्ज़ी मतदान का टार्गेट पूरा कर रहे हैं। इनके बूथों पर तुरंत चुनाव रद्द किया जाए और इन्हें प्रथमदृष्ट्या आडियो सबूतों के आधार पर निलंबित किया जाए और फिर उचित न्यायिक कार्रवाई के बाद बर्खास्त भी। अधिकारियों की चुनावी धांधली और हेराफेरी के ऐसे और भी वीडियो-आडियो आ रहे हैं। जब इनकी नौकरी जाएगी और समाज में बदनामी होगी शायद तब इनका ईमान और ज़मीर जागेगा। 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने का किया आग्रह 

सरकार इनका इस्तेमाल करके अपना हाथ झाड़ लेगी, तब ये जेलों में होंगे और अपने समाज, परिवार और बच्चों की नज़र में अपमान की ज़िंदगी जीएंगे। हम उन सब ईमानदार और सच्चे अधिकारियों की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने भाजपा पार्टी ऑफ़िस से दिये गये ‘फ़र्ज़ी मतदान के टार्गेट’ को मानने से इंकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के ऐसे दुश्मनों का तत्काल संज्ञान ले।

इसे भी पढ़ें- Milkipur By Election Voting : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर एक बजे तक 44.4 प्रतिशत मतदान, अखिलेश यादव ने लगाए गंभीर आरोप

सपा ने बूथ कैप्चरिंग का मुद्दा उठाया

बता दें फर्जी वोटिंग के पहले सपा द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया गया। मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग का मुद्दे उठने के बाद सनसनी मच गई। समाजवादी पार्टी ने अपनी शिकायत में बूथ संख्या का जिक्र करते हुए इलेक्शन कमीशन को शिकायत दर्ज कराई है। सपा ने लिखा कि "मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 158 पर एसडीएम द्वारा बूथ को कैप्चर किए जाने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। 

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Milkipur By Election Voting : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी, सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

Advertisment
Advertisment