मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में गड़बड़ियो को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर रही है और आयोग को संज्ञान लेनें के लिये कह रही है। तो वहीं भाजपा भी इस बाबत लगातार शिकायत कर रही है। तो 11 बजे तक मिल्कीपुर में 30 फिसदी के करीब मतदान हो चुका है।
मिल्कीपुर विधान सभा उपचुनाव में गड़बड़ियो को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर रही है और आयोग को संज्ञान लेनें के लिये कह रही है। तो वहीं भाजपा भी इस बाबत लगातार शिकायत कर रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक मिल्कीपुर में 30 फिसदी के करीब मतदान हो चुका है।
सपा कर रही है चुनाव को बाधित- भाजपा
भाजपा ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके पिता फैज़ाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद पर वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। तो साथ में ये भी कहा कि सपा चंद यूट्यूबर्स के ज़रिये भी मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। वहीं मतदान को लेकर भाजपा संतुष्ट हैं। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि मिल्कीपुर की जनता हो या फिर देश की जनता सभी को मालूम है कि उनका भविष्य किनके हाथो में सुरक्षित है।
सपा ने की आयोग से शिकायत
निष्पक्ष चुनाव हुआ तो सपा ही जीतेगी
Advertisment
सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि मिल्कीपुर मे कुंदरकी जैसे हालात नही है। लिहाज़ा भाजपा परेशान है। उनको अपनी हार दिख रही है लिहाज़ा वो गलत आरोप लगा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर सपा ने दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया है। साथ में फर्जी मतदान की आशंका भी जतायी है, और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेनें को भी कहा है। जिससे कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके। फखरुल हसन का कहना है कि अगर मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव मुमकिन हुआ तो फिर जीत सपा के ही खाते में जाना तय है।
मिल्कीपुर में मतदान सुचारु रुप से चल रहा है- आईजीअयोध्या रेंज
इन तमाम दावों के बीच आईजीअयोध्या रेंज प्रवीण कुमार का बयान आया है कि मिल्कीपुर विधान सभा के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं। महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। साथ में उनका ये भी कहना है कि अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisment
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें