/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/baghpat-breaking-news-2025-07-08-13-14-44.jpg)
दूध देने गया था दूधिया, घर पहुंचा शव – क्या है गन्ने के खेत में मिली लाश की सच्चाई? | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।वेस्ट यूपी में बागपत जिले के संतोषपुर बाघू गांव में एक दूधिया की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया है। विक्रम नामक युवक का शव गन्ने के खेत में मिलने के बाद परिजनों ने दिल्ली-सहारनपुर हाइवे जाम कर दिया। पुलिस अब रंजिश के एंगल से जांच कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
बीते सोमवार की देर रात्रि में बागपत का संतोषपुर बाघू गांव उस वक्त गहरे सदमे में डूब गया, जब गांव के ही दूधिया विक्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। विक्रम का लहूलुहान शव मंगलवार 8 जुलाई 2025 की सुबह एक गन्ने के खेत में मिला, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस जघन्य वारदात ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि पूरे जिले में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह केवल एक सामान्य हत्या है, या इसके पीछे कोई गहरी रंजिश की कहानी छिपी है?
लापता विक्रम, फिर मिला शव: हर कोई स्तब्ध
विक्रम, जो दूध बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, सोमवार शाम दूध देने के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ती गई। बार-बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। मंगलवार सुबह उनकी सारी उम्मीदें तब टूट गईं जब उन्हें सूचना मिली कि विक्रम का शव गन्ने के खेत में पड़ा है। घटनास्थल पर उसकी बाइक और चप्पलें भी मिलीं, जो इस बात का संकेत दे रही थीं कि हत्यारे ने उसे अचानक ही घेरा था। यह खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया और हर कोई स्तब्ध रह गया।
परिवार का फूटा गुस्सा, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम
बेटे की हत्या से आक्रोशित परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। न्याय की मांग करते हुए उन्होंने मृतक के शव को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सड़कों पर टायरों में आग लगाकर और नारेबाजी करते हुए उन्होंने हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह दृश्य किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोरने वाला था। एक परिवार अपने बेटे के लिए इंसाफ मांग रहा था, और उनकी चीखें पूरे हाईवे पर गूंज रही थीं।
पुलिस का आश्वासन, जांच जारी
सूचना मिलते ही बागपत पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी एनपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को शांत कराने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। एएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस को 112 पर गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि "मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।" पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलू से जांच शुरू कर दी है, जिसमें पुरानी दुश्मनी या किसी विवाद का एंगल भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, यह हत्या किसी पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। विक्रम का किसी से कोई विवाद था या नहीं, इस बात की जांच की जा रही है। क्या दूध के कारोबार में कोई प्रतिस्पर्धा थी? या फिर कोई व्यक्तिगत दुश्मनी? ये सारे सवाल अब जांच के घेरे में हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके। संतोषपुर बाघू गांव के लोग भी सकते में हैं और उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस जघन्य अपराध का जल्द ही पर्दाफाश करेगी।
Baghpat News | murder