/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/6GlQNt2BkRZdY3ofrreu.jpeg)
विधानसभा में विधायक के गुटखा खाकर थूकने पर अध्यक्ष सतीश महाना नाराज हुए Photograph: (YBN)
यूपी के सरकारी कार्यालयों में तंबाकू, गुटखा और पान मसाला खाने पर प्रतिबंध है। खास बात यह है कि सचिवालय के भवनों में यह प्रतिबंध पहले से ही लागू है। जहां ऐसे नियम कानून बनाये जाते हैं, अब वहीं इनकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा कोई आम नहीं बल्कि खास कर रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरे विधायक की हरकत कैद
यूपी विधानमंडल के बजट सत्र में सोमवार को कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। सदन में एक सदस्य (विधायक) ने पान मसाला खाया और इधर-उधर नजर दौड़ाने लगे। जब उन पर किसी कि नजर नहीं पड़ी तो झपपट एक कोने में थूका और मुंह पर हाथ फेरकर सत्र में शामिल होने के लिए चल दिए। शायद वह उस समय भूल गए कि उन पर तीसरी आंख की नजर है। सीसीटीवी कैमरे में माननीय की हरकत कैद हो गई। इसकी जानकारी फौरन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई फटकार
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन में एक सदस्य ने गुटखा खाकर गंदगी की। मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है वो आकर मुझसे मिल लें। अध्यक्ष ने नाम उजागर नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसे न करें और यदि कोई कर रहा है तो पड़ोस में बैठे सदस्य उन्हें मना करें। सदन सबका है सभी लोग इसे स्वच्छ रखें।