Advertisment

Encounter in Muzaffarnagar: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश मेहताब ढेर

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश मेहताब पुलिस ने ढेर कर दिया है। सर्राफा कारोबारी से लूट का खुलासा, दो सिपाही घायल, हथियार और बाइक बरामद।

author-image
Dhiraj Dhillon
SSP Sanjay Varma

मीडिया को एनकाउंटर की जानकारी देते एसएसपी संजय वर्मा। Photograph: (UP Police)

मुजफ्फरनगर, वाईबीएन न्यूज। Muzaffarnagar News : बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली जंगल में शुक्रवार देर रात एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश पर लूट, रंगदारी और डकैती समेत 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को मेहताब के आने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में मेहताब को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से सरकारी .38 बोर रिवाल्वर, 9MM पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद की।

सर्राफा कारोबारी से लूट का मामला

19 दिन पहले मेहताब और उसके साथियों ने बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी नेमचंद और उनके पोते अंकित से 10 लाख रुपए के जेवर और चांदी लूटे थे। बदमाशों ने दोनों को खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए और विरोध करने पर अंकित पर चाकू से हमला किया।

बदमाश का गिरोह और पिछली गिरफ्तारी

12 दिन पहले पुलिस ने लूट में शामिल 20 हजार के इनामी शादाब को गिरफ्तार किया था। शादाब ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने भाई मेहताब उर्फ कल्लू के साथ मिलकर लूट की थी। इससे पहले 28 सितंबर को मुजफ्फरनगर में एक लाख के इनामी नईम कुरैशी को भी एनकाउंटर में ढेर किया गया था।
Advertisment

मुठभेड़ में 20 राउंड फायरिंग हुई

एसएसपी संजय वर्मा और एसपी देहात आदित्य बंसल मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ के दौरान करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी। आरोपी मेहताब का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Muzaffarnagar News
Advertisment
Advertisment