/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/ssp-sanjay-varma-2025-10-04-08-54-06.jpg)
मीडिया को एनकाउंटर की जानकारी देते एसएसपी संजय वर्मा। Photograph: (UP Police)
मुजफ्फरनगर, वाईबीएन न्यूज। Muzaffarnagar News : बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली जंगल में शुक्रवार देर रात एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश पर लूट, रंगदारी और डकैती समेत 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को मेहताब के आने की सूचना मिली, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में मेहताब को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से सरकारी .38 बोर रिवाल्वर, 9MM पिस्तौल, कारतूस और बाइक बरामद की।
#WATCH | Muzaffarnagar, UP | Mehtab, a criminal with a reward of Rs 1 lakh on his head, was killed in an encounter on Jaula Road under the Budhana PS area late last night.
— ANI (@ANI) October 4, 2025
Muzaffarnagar SSP Sanjay Verma says, "On September 14, 2025, a robbery took place in Budhana, resulting in… pic.twitter.com/ZWOm1mlElO