Advertisment

नौचंदी मेले को लेकर विधायक की मांग से मचा सियासी तूफान – क्या अब बदलेगा मेले का नाम और स्वरूप?

"नौचंदी मेले का नाम-स्वरूप बदलने की मांग! विधायक अग्रवाल ने CM योगी से किया अनुरोध, मां भगवती के नाम पर हो धार्मिक आयोजन। बाले मियां के नाम पर विवाद।"

author-image
Ajit Kumar Pandey
नौचंदी मेले को लेकर विधायक की मांग से मचा सियासी तूफान – क्या अब बदलेगा मेले का नाम और स्वरूप? | यंग भारत न्यूज

नौचंदी मेले को लेकर विधायक की मांग से मचा सियासी तूफान – क्या अब बदलेगा मेले का नाम और स्वरूप? | यंग भारत न्यूज Photograph: (यंग भारत न्यूज)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।वेस्ट यूपी में मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से नौचंदी मेले के नाम और स्वरूप को लेकर महत्वपूर्ण आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि नौचंदी मेले के संबंध में संभल की तर्ज पर कार्रवाई की जाए।

Advertisment

विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि बाले मियां ने कथित तौर पर हिंदुओं का कत्लेआम किया था। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि जिस शख्स ने ऐसे कृत्य किए हों, उसकी मजार पर चादर चढ़ाई जाएं और मेले का नाम भी उसके नाम पर नौचंदी मेला रखा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से यह भी कहा कि नौचंदी मेले को विशुद्ध रूप से मां भगवती के नाम पर आयोजित किया जाना चाहिए। उनका मानना है कि यह मेला पूरी तरह से धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ मां भगवती को समर्पित होना चाहिए, न कि किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़ा हो जिसके कार्यों पर गंभीर आपत्तियां हों।

विधायक ने मांगे 17 हजार करोड़ 

कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ के विकास के लिए सीएम योगी से इंटिग्रेटिड प्लान के लिए 17 हजार करोड़ मांगे। साथ ही रिंग रोड की जरूरत के लिए भी सीएम योगी के विस्तार से बताया। कैंट विधायक ने सीएम से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बताया कि रिंग रोड मेरठ के लिए कितनी जरूरी है। साथ ही यह भी कहा कि रिंग रोड की मांग मेरठ की एक पुरानी मांग है। सीएम से इसकी शीघ्र अनुमति का आग्रह किया। 

Advertisment

कैंट विधायक ने जानकारी दी कि उन्होंने सीएम से पिछले दिनों एमडीए की ओर से शहर के विकास को लेकर बनाए गए इंटिग्रेटिड प्लान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उस बैठक में जिन तमाम बातों पर चर्चा हुई थी उसी भी जानकारी सीएम योगी को दी। सााथ ही सीएम योगी से मेरठ के इस इंटिग्रेटिड प्लान के लिए 17 हजार करोड़ मांगे। 

सीएम को बताया कि इस रकम से मेरठ में सड़कों के चौड़ीकरण और यातायात सुगम बनाने के लिए कई पुलों व मेरठ में दूसरे विकास कार्य कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने भी मेरठ के विकास के इस प्लान को लेकर सकारात्मक संकेत दिया। कैंट विधायक ने बताया कि सीएम योगी शीघ्र ही मेरठ के इंटिग्रेटिड प्लान को लेकर स्वीकृति देंगे।

 Meerut breaking news | CM Yogi Adityanath 

Meerut breaking news CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment