/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/tnJxYX5AiNBNQ8qsAq2R.jpg)
कानपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारी तेज हुई। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
24 अप्रैल पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक और पार्टी स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। पीएम मोदी कानपुर में 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें तीन बड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए सूबे के मुखिया योगी भी 20 अप्रैल को कानपुर आएंगे। इससे पहले डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव मनोज सिंह तैयारियों का जायजा ले चुके है। जनसभा के लिए विधानसभा वार कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं और 40 हजार की क्षमता वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है।
कानपुर को मिलेगी ये सौगातें
पीएम मोदी कानपुर पहुंचकर अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा घाटमपुर स्थित नेयवेली पावर प्लांट और पनकी के पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी नगर निगम के 9 बड़े प्रोजेक्ट, जिसमें दो मियावाकी पार्क, लाइब्रेरी, सीएम ग्रिड की सड़के समेत कई अन्य योजनाओं की शिलान्यास करेंगे।
सीएसए ग्राउंड में गर्मी से बचाव के खास इंतजाम
पीएम मोदी की जनसभा सीएसए ग्राउंड में प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। यहां चालीस हजार लोगों की क्षमता वाला पंडाल बनाया जा रहा है। जनसभा में आने वाले लोगों और कार्यकर्ताओं को दिक्कत न हो इसके लिए गर्मी से बचाव के विशेष इंतजाम किए जाएंगे । जगह जगह पेयजल की व्यवस्था होगी और प्रत्येक लाइन के पास कूलर भी लगाए जाएंगे। ताकि जनसभा में आने वाले किसी भी कार्यकर्ता या लाभार्थी को कोई दिक्कत न हो।
जनसभा में बुलाए जाएंगे 10 हजार लाभार्थी
करीब 40 हजार लोगों को जनसभा में बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। कानपुर में दस विधानसभा क्षेत्रों से जनसभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई है। पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को लेकर जनसभा तक पहुंचेंगे। इसके अलावा केंद्र और राज्य स्तर की योजनाओं के 10 हजार लाभार्थियों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है।
मेट्रो का विस्तार, आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक
कानपुर में मेट्रो के पहले चरण में आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का संचालन हो रहा है।तीसरे कार्यकाल में पहली बार शहर आ रहे पीएम मोदी द्वारा पहले चरण के दूसरे फेस में अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन के शुभारंभ के बाद इसका दायरा बढ़ जाएगा।जिसके बाद आईआईटी से सीधे कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो के सफर का आनंद लिया जा सकेगा। इसमें अब पांच नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे।