/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/poonam-pandit-2025-10-20-14-26-12.jpg)
मेरठ, वाईबीएन डेस्क। मेरठ के सपा नेता दीपक गिरी और बुलंदशहर से कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई चर्चाओं में है। दरअसल 15 अक्टूबर को दोनों की सगाई हुई और उसके अगले ही दिन मेरठ के मवाना निवासी दीपक गिरी के घर पहुंचकर एक युवती ने हंगामा कर डाला। हालांकि पूनम पंडित के सगाई विवाद पर साफ कहा है कि अगर दीपक फ्रॉड निकले तो सगाई खत्म कर दूंगी। इसके अगले ही दिन मवाना में एक महिला दुर्वेश ने दीपक के घर पहुंचकर खुद को उनकी प्रेमिका बताया और जमकर हंगामा किया था।
विवाद में पहली बार खुलकर बोलीं पूनम पंडित
सपा नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई के बाद शुरू हुए विवाद पर पूनम पंडित ने पहली बार खुलकर बयान दिया है। पूनम ने कहा, “मैं किसी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। अगर दीपक दोषी निकले तो मैं सगाई तोड़ दूंगी और खुद पीड़ित महिला के साथ जाकर FIR कराऊंगी।” पूनम ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनका करियर बर्बाद करना चाहते हैं। पूनम ने कहा कि वह मेरठ से लड़ेंगी वहां के नेताओं को राजनैतिक नुकसान होने का खतरा हो जाएगा।
“आरोप सही निकले तो दुर्गेश के साथ जाऊंगी थाने”
पूनम पंडित ने बताया कि वो और दीपक पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और परिवार की सहमति से उनकी सगाई हुई थी। उन्होंने कहा- जुलाई से सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब यह विवाद मुझे इमोशनली हर्ट कर गया है।” पूनम ने बताया कि दीपक ने खुद उन्हें दुर्वेश से मिलवाया था और कहा था कि वह उनकी फैमिली फ्रेंड हैं। पूनम ने कहा- “मैंने दुर्वेश से बात की और कहा कि अगर दीपक ने गलत किया है तो सबूतों के साथ पुलिस में शिकायत करें।अगर आरोप सही निकले तो मैं खुद उनके साथ थाने जाऊंगी।”
किसान आंदोलन से चर्चा में आईं पूनम पंडित
कांग्रेस नेत्री ने कहा कि वह जल्द ही सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगी। पूनम पंडित किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आई थीं और 2022 में बुलंदशहर की स्याना विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
uttar pradesh | Meerut news | Poonam Pandit