Advertisment

मीटिंग में खुली पोल : कमाई कम - जिम्मेदार ज्यादा! अफसरों पर क्यों टूटा बिजली विभाग का कहर?

सहारनपुर में बिजली विभाग की बैठक में MD ईशा दुहन का फूटा गुस्सा! कम राजस्व और लापरवाही पर अफसरों को पड़ी फटकार, चार्जशीट-शोकॉज़ नोटिस जारी। जानें क्यों अफसरों पर टूटा कहर और कैसे होगी बिजली व्यवस्था बेहतर।

author-image
Ajit Kumar Pandey
मीटिंग में खुली पोल : कमाई कम, जिम्मेदार ज्यादा! अफसरों पर क्यों टूटा बिजली विभाग का कहर? | यंग भारत न्यूज

मीटिंग में खुली पोल : कमाई कम, जिम्मेदार ज्यादा! अफसरों पर क्यों टूटा बिजली विभाग का कहर? | यंग भारत न्यूज Photograph: (यंग भारत न्यूज)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ ।पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने नवीन सभागार कलेक्ट्रेट जनपद सहारनपुर के मीटिंग हॉल में बिजनेस प्लान, राजस्व प्राप्ति, विद्युत आपूर्ति, झटपट पोर्टल, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्ता, निवेश मित्र, कांवड़ यात्रा व अन्य विकासपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गयी। उक्त बैठक में संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), राजेश कुमार मुख्य अभियन्ता, सहारनपुर क्षेत्र, सहारनपुर, रवीन्द्र बाबू अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल प्रथम/द्वितीय, सहारनपुर एवं राम सुरेश यमां विद्युत वितरण नगरीय वितरण मण्डल सहारनपुर व अवर अभियन्ता स्तर तक के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Advertisment

अफसरों के परफार्मेंस से सीएमडी नाराज, दी चेतावनी

बैठक में समीक्षा करने के उपरान्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष खराब स्थिति मिली जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने नाराजगी व्यक्त की गई। इसी क्रम में विद्युत नगरीय वितरण मण्डल के रंजन मिश्रा, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, आवास विकास पंकज कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, जैन बाग, अरूण कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, जनक नगर जितेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, टी०पी० नगर को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गये। इसके अतिरिक्त राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर शुभम नायक, उपखण्ड अधिकारी जैन बाग, संजीव यादव उपखण्ड अधिकारी जनक नगर एवं लक्ष्मीकान्त बिन्द, उपखण्ड अधिकारी मानकमऊ को शोकॉज नोटिस देने के निर्देश दिये।

राजस्व वसूली, ट्रांसफार्मर प्रोटेक्शन का कार्य गम्भीरता से न लेने एवं विद्युत लाइन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बरतने पर विजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-सरसावा, मृत्युंजय शाही, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-देवबन्द एवं विजय कुमार, विद्युत वितरण खण्ड रामपुर मनिहारन को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये है। प्रबन्ध निदेशक ने सभी जनपदों के अधिकारियों को अभियान चलाकर, लक्ष्य के सापेक्ष शत्-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने एवं ट्रॉन्सफार्मर क्षतिग्रस्त कम करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisment

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने बिलिंग एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिये गये कि उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत रीडिग आधारित बिल उपलब्ध कराए जाएं। प्रबन्ध निदेशक ने स्मार्ट मीटर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी अपने आवास पर स्मार्ट मीटर शीघ्र लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक के उपरान्त निदेशक तकनीकी एवं निदेशक वाणिज्य ने कांवड यात्रा से सम्बन्धित कार्यों का स्थलीय निरक्षण किया। उन्होंने शाकुम्बरी रोड, जिला अस्पताल, सहारनपुर एवं देहरादून रोड, पर बागला होन्डा, सहारनपुर के समीप स्थित विद्युत पोलो पर लगायी गयी पिन्नी लगाने के कार्यों का मौके पर जाकर जायजा लिया।

जनपद सहारनपुर में विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के लिए बिजनेस प्लॉन मद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 114.88 करोड़ रूपये की लागत से कुल 1243 कार्य स्वीकृत हुए जिसमें से 8 नग पॉवर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि, 509 नग विभिन्न क्षमता के वितरण ट्रांसफॉर्मरों की क्षमतावृद्धि, 142 नग नये वितरण ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना, 35 नग 11 केवी लाईन बाईफरकेशन, 313 नग जर्जर तार/एल० लाईन/अण्डर ग्राउण्ड लाईन, 66 नग क्षतिग्रस्त वीसीवी, 33/11 केवी उपकेन्द्रों के प्रोटेक्शन सम्बन्ध कार्य कार्य पूर्ण कर लिए गए है। इसके अतिरिक्त 185 नग अन्य विविध कार्यों को पूर्ण कर, जनपद सहारनपुर की विद्युत आपूर्ति को सुदृढ़ीकरण किया गया है।

PVVNL | Power department news | Esha Duhan | Power Supply | Saharanpur News 

Power department news PVVNL Esha Duhan Power Supply Saharanpur News
Advertisment
Advertisment