/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/28/pke5E0vbA6T21LT56ULr.jpg)
महोबा, आईएएनएस
उत्तर प्रदेश के महोबा में शुक्रवार, 28 फरवरी सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां कार की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मामला महोबा के नेशनल हाईवे (कानपुर-सागर) स्थित श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव का है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी और वो अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आज दिनांक 28.02.2025 को थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रक व ऑल्टो कार में टक्कर हो जाने की सूचना प्राप्त हुयी। उपरोक्त सूचना पर जनपद के सभी अधिकारीगण मौके पर मौजूद है, कार में सवार 03 व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गयी तथा एक महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल महोबा में उपचार… pic.twitter.com/wvqbBZQ8KE
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) February 28, 2025
अज्ञात शवों को जिला अस्पताल लाया गया
जिला अस्पताल में तैनात डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से तीन अज्ञात शवों को जिला अस्पताल लाया गया है। इसके अलावा घायल अवस्था में एक महिला को भी भर्ती कराया गया है, जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कार सवार लोग कहां से आ रहे थे और उन्हें कहां जाना था।
दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया
एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पहचान के प्रयास कर रही है। हादसा महोबा थाना क्षेत्र के श्रीनगर एनएच पर बारा गांव के पास हुआ। डॉ. हेमेंद्र कुमार ने बताया, "तीन अज्ञात व्यक्तियों को एंबुलेंस से लाया गया, जिनमें से एक को गंभीर चोट आई है और उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।"
Mahoba, UP: An uncontrolled Alto car rammed into a truck, killing three passengers on the spot. A woman sustained serious injuries. Police have taken the bodies into custody and are working on identification. The accident occurred near Bara village on NH Srinagar under Mahoba… pic.twitter.com/G5DWFwUA3S
— IANS (@ians_india) February 28, 2025
Mahoba, Uttar Pradesh: CMS District Hospital Dr. PK Agarwal says, "A truck collided with a car, in which three people died. One girl was alive but in serious condition. During treatment, her condition worsened, and she passed away..." https://t.co/wAL65YjAB4pic.twitter.com/eNFG3RUXLa
— IANS (@ians_india) February 28, 2025