/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/e9OSRS9xAocTiZujKWVf.jpg)
देर रात शुभम का शव कानपुर पहुंचा, यहां सीएम, यूपी विस अध्यक्ष व नेताओं समेत लोगों ने श्रद्धांजलि दी। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में परिवार के साथ सैर करने गए शुभम द्विवेदी की आतंकी हमले में हत्या के बाद पूरा शहर स्तब्ध है। बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर शव विमान से उतारा गया। यहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से कानपुर आवास के लिए रवाना किया गया। देर रात परिजन शव लेकर अपने निवास पहुंचे तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। रात में घर पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेन्द्र उपाध्याय ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सीएम ने दिवंगत शुभम के पिता से फोन पर वार्ता करके संवेदनाएं व्यक्त की हैं। गुरुवार की सुबह शुभम के अंतिम संस्कार से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि देने कानपुर आए। उन्होंने परविारवालों को संत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले लखनउ एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ मौजूद पिता और पत्नी को सांत्वना दी थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/cKZqFDXgsFBUobMSitZu.jpg)
सीएम ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस
शुभम का शव कानपुर पहुंचने के कुछ देर बाद भोर पहली किरण फूटते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आवास पर पहुंच गए। उन्होंने शुभम के पार्थिव शरीर पर पुष्ट अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने दिवंगत शुभम की पत्नी ऐशन्या से अलग बात करके दुख की इस घड़ी में सरकार के हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की हुंकार भरी। इस दौरान यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र रही।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/JaK1f2pKhzZFaDgRU0RF.jpg)
क्या हुई थी घटना
कानपुर के हाथीपुर गांव के रहने वाले संजय द्विवेदी का बेटा शुभम सीमेंट कारोबारी था और बीते 12 फरवरी को उसका विवाह ऐशन्या से हुआ था। बीती 11 अप्रैल को वह पत्नी के अलावा मां सीमा, पिता संजय, बहन-बहनोई समेत 11 लोगों के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। यहां पहलगाम में मंगवार को पहाड़ के ऊपर वादियों का आनंन्द ले रहे थे। इस बीच आतंकवादियों ने पत्नी ऐशन्या के सामने शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और अन्य कई सैलानियों को मौत के घाट उतार दिया था। परिजनों के मुताबिक उस समय घोड़े से शुभम और ऐशन्या अकेले ही ऊपर पहाड़ पर गए थे, वहां पर शुभम से पूछा मुस्लिम हो तो शुभम ने नहीं में सिर हिलाया। इसपर ऐशन्या से कहा ये तुम्हारा शौहर है तो उसने हां में सिर हिला दिया। बस इसके तुरंत ही आतंकियाें ने गोली मारकर शुभम की हत्या कर दी। ऐशन्या चीखती रही और बोलीं मुझे भी मार, अब मैं जीकर क्या करूंगी लेकिन आतंकी ये कहते हुए आगे बढ़ गए कि मोदी को बता देना मैं तुम्हे नहीं मार रहा हूं। शुभम का शव हाथ में लेकर बैठी रही ऐशन्या कुछ देर के लिए अचेत हो गईं। जब होश आया तो उसने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/Mffepygia7AoNSiDFc6V.jpg)
लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया
जम्मू कश्मीर में प्रशासनिक कार्रवाई पूरी होने के बाद बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे पूरे सम्मान के साथ शुभम का शव सेना के विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अधिकारियों के साथ पहले से ही मौजूद थे और उन्होंने पुष्प अर्पित कर शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुरक्षाकर्मियों ने भी अंतिम सलामी दी। एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर लेने गांव से आए परिजनों की आंखें नम हो गईं। यहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सेना के वाहन से शुभम का शव कानपुर हाथीपुर गांव रवाना किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/UCn9FSjVYvmD36xZN1j2.jpg)
देर रात कानपुर पहुंचा शव तो छलक पड़े आंसू
बुधवार देर रात शुभम द्विवेदी का शव हाथीपुर के रघुवीरनगर स्थित घर पहुंच गया। यहां पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शुभम द्विवेदी को श्रद्धाजंलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर शुभम के पिता संजय द्विवेदी से बात करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। सीएम योगी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रभु श्रीराम से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। गुरुवार को कानपुर में शुभम का अंतिम संस्कार करने के लि प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शुभम को श्रद्धाजंलि देने कानपुर आ रहे हैं।