Advertisment

Terrorist Arrest : बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सक्रिय आतंकवादी गिरफ्तार

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर निवासी ग्राम-कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास अमृतसर पंजाब को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में आज सुबह लगभग 3.20 बजे गिरफ्तार किया गया।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

ब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और आईएसआई मॉड्यूल का सक्रिय आतंकवादी लाजर मसीह पुत्र कुलविंदर निवासी ग्राम-कुरलियान पोस्ट-माकोवल, थाना रामदास अमृतसर पंजाब को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में आज सुबह लगभग 3.20 बजे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी अभियान कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में किया गया। 

स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए करता है काम 

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है। यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी से भारी विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। 

एसटीएफ ने आतंकी के कब्जे से भारी मात्रा में हाथियार किया बरामद

अभिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तारी आतंकी के कब्जे से 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 सक्रिय डेटोनेटर, 1 विदेशी निर्मित पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) 7.62 मिमी, 13 कारतूस 7.62x25 मिमी विदेशी निर्मित सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद पते वाला आधार कार्ड बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 

24 सितंबर 24 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग निकला था 

यह आतंकवादी 24 सितंबर 24 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से भाग गया था। तभी से इसकी तलाश पुलिस व एसटीएफ कर रही थी। काफी प्रयाय के बाद आज जाकर सफलता प्राप्त हुई है। यह सब उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से ही संभव हो पाया है।

Advertisment
Advertisment