Advertisment

KDA News : कानपुर में घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके काम की हो सकती है ये खबर

अगर आप केडीए की न्यू कानपुर सिटी में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने न्यू कानपुर सिटी योजना में प्लॉट्स की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अहम फैसला किया है।

author-image
Sunil Verma
केडीए ने न्यू कानपुर सिटी योजना में किया बदलाव।

न्यू कानपुर सिटी योजना में अब छोटे प्लाट भी। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

अगर आप केडीए की न्यू कानपुर सिटी में अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। कानपुर विकास प्राधिकरण ने न्यू कानपुर सिटी योजना में प्लॉट्स की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अहम फैसला किया है। इस योजना में अभी तक 1500 प्लॉट थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर करीब 2000 कर दिया गया है। आगामी केडीए बोर्ड बैठक में इसे अंतिम मंजूरी मिल सकती है। योजना से लोगों का अपने घर का सपना पूरा होगा और कानपुर के विकास को नई रफ्तार देने में भी कारगर साबित होगी। न्यू कानपुर सिटी योजना केडीए की अबतक की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना है।

कम बजट में घर बनाने का मौका

केडीए अधिकारियों के मुताबिक योजना का लेआउट दोबारा तैयार किया गया है। पुराने लेआउट में प्लॉट्स की संख्या 1500 थी लेकिन अब छोटे आकार के प्लॉट्स की संख्या को भी इसमें बढ़ाया गया है, जिससे कुल प्लॉट्स की संख्या 2000 हो गई है। इसका फायदा आम जनता को मिलेगा। लोगो को अब कम बजट में भी अपने सपनो का घर बनाने का मौका मिल सकेगा।

मई में होगी केडीए बोर्ड बैठक

केडीए की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। रिवाइज प्लान तैयार हो चुका है और मई में होने वाली बोर्ड बैठक में इसे अंतिम मंजूरी भी मिल सकती है। बताते चले कि न्यू कानपुर सिटी योजना सिर्फ आवासीय नहीं है।इस योजना में आवासीय के साथ व्यावसायिक प्लॉट्स को भी शामिल किया गया है ताकि लोग घर के साथ-साथ अपने व्यापार की भी शुरुआत कर सकें।ये योजना न सिर्फ लोगो को अपने घर का सपना पूरा कराएगी बल्कि व्यापार भी शुरू कराने में अहम किरदार निभाएगी ।

कई साइज में मिलेंगे प्लॉट

न्यू कानपुर सिटी योजना में प्लॉट्स के साइज 112 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक तय किए गए हैं। इससे छोटे परिवारों के लिए भी विकल्प खुले हैं। इसके अलावा जिन लोगों की पसंद बड़ी प्लॉट्स है, उनके लिए भी प्लॉट उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। फिलहाल मूल्य का अंतिम निर्धारण बोर्ड की बैठक में होगा। वहीं योजना को लेकर लोगों में पहले से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना की जब पहली बार घोषणा हुई थी तब भी हजारों लोगों ने इसमें रुचि दिखाई थी। वहीं अब प्लॉट्स की संख्या बढ़ा दी गई है, जिससे बाद अब ज्यादा लोग आवेदन कर सकेंगे ।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment