/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/DgzbXbxdbAEv4kmaCbel.jpg)
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे मेट्रो के द्वितीय फेज का शुभारंभ। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर आ रहे हैं, वह यहां पर 20,656 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें अंडरग्राउंड मेट्रो रेल परियोजना भी शामिल है, हालांकि वह शहर में करीब दो घंटे रहेंगे लेकिन इस बार मेट्रो ट्रेन में भ्रमण नहीं करेंगे। बीते रविवार को तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी के सामने पीएम के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा रखी गई, जिसमें मेट्रो रेल में सफर को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। हालांकि यूपीएमआरसी की आेर से प्रधानमंत्री कार्यालय आमंत्रण पत्र भेजने के बाद मेट्रो ट्रेन में सफर को लेकर संभावनाएं बन गई थीं।
यूं हो सकता है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री के सामने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेख में बताया गया कि प्रधानमंत्री अपराह्न 2:40 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे। 2:45 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे। 3:05 बजे सीएसए स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 3:15 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएंगे, जहां 4:15 बजे तक अर्थात एक घंटा रहेंगे। 4:30 बजे सीएसए हेलीपैड प्रस्थान करके 4:50 बजे चकेरी एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 4:55 बजे विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री के मेट्रो में नयागंज से रावतपुर मेट्रो स्टेशन तक भ्रमण का जिक्र नहीं है। बाकी प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम या समय में कोई भी बदलाव हो सकता है।
प्रथम फेज के शुभारंभ में पीएम ने किया था सफर
24 अप्रैल को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20,656 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा के लिए पंडाल बनाने के साथ तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दो पावर प्लांट का शुभारंभ के साथ ही वह मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बताते चलें कि कानपुर मेंप्रथम फेज आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया था और तब उन्होंने आईआईटी से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी किया था। इसके चलते इस बार भी अंडरग्राउंड मेट्रो में पीएम मोदी द्वारा सफर करने की संभावना जताई जा रही थी। वहीं यूपीएमआरसी की ओर से पीएमओ पत्र भेजकर भी अनुरोध किया गया था।
प्रमुख मंच के पास में बनेगा एक और मंच
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर तैयारियां करीब करीब अंतिम चरण में हैं। यहां पर प्रमुख मंच से कुछ दूरी पर एक और मंच बनाया जाएगा। इसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से मंचन करके बताई जाएंगी। इसके साथ ही यहां चालीस हजार लोगों की क्षमता वाला वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां अलग अलग दिशाओं में एलईडी स्क्रीन लगवाने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही आगंतुकों के लिए शुद्धपेयजल, गुड़ के साथ स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। सभास्थल पर आने वाले रास्ते पर जरूरत के अनुसार इंटरलाकिंग कराने को भी कहा है।