/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/XVFqxfF74ssOyd84F42G.jpg)
कानपुर की सड़कों पर गुरुवार को यातायात का डायवर्जन रहेगा। Photograph: (ग्राफिक्स)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और 20,656 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री का करीब पौने तीन बजे आगमन होगा और तकरीबन दो घंटे शहर में उपस्थिति रहेगी। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है, वहीं यातायात पुलिस ने भी रूट डायवजर्न प्लान जारी करने के साथ ही जनसभा स्थल के आसपास पार्किंग स्थल पर चिह्नित कर दिए हैं। गुरुवार को शहर के विभिन्न रास्तों पर डायवर्जन रहेगा, जो कुछ निम्न तरह से रहने वाला है।
यातायात पुलिस का रूट डायवर्जन प्लान
- मंधना से भारी वाहन कल्याणपुर, गुरुदेव चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन मंधना से ब्लू वर्ल्ड तिराहा होते हुए यश कोठारी, गंगा बैराज के रास्ते आगे जाएंगे।
- कल्याणपुर क्रासिंग से आगे व्यावसायिक वाहन गुरुदेव चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे। ये वाहन कल्याणपुर क्रासिंग से दाहिने मुड़कर पनकी रोड चौकी से बाएं नमक फैक्ट्री चौराहे से आगे जाएंगे।
- टाढमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले भारी वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन जरीब चौकी से बाएं मुड़कर फजलगंज चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- जरीब चौकी से आने वाले सभी व्यावसायिक वाहन गोल चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन गोल चौराहा से दाहिने मुडकर नरेन्द्र मोहन सेतु होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- कंपनीबाग से आने वाला यातायात ग्रीन पार्क चौराहा, पुलिस लाइन की तरफ नहीं जा सकेगा। ऐसा यातायात कंपनी बाग से गोपाला तिराहा, राजीव पेट्रोल पंप से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- वेंडी स्कूल तिराहे से कोई भी वाहन कंपनीबाग की तरफ नहीं आ सकेगा। यह वाहन वेंडी स्कूल तिराहे से बाएं मुड़कर आरबीआइ कट तिराहा से रानीघाट चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- वीआइपी रोड की तरफ से आने वाले वाहन, जो रानीघाट होकर कंपनीबाग चौराहा की ओर जाना है, वह रानीघाट चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रानीघाट चौराहे से बाएं मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप आर्य नगर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- छपेडा पुलिया से कोई भी वाहन देवकी चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें नमक फैक्ट्री चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाना होगा।
यहां रहेगी रिजर्व पार्किंग
- पुराना आजाद नगर बस डिपो
- चिड़ियाघर पार्किंग
- आजाद नगर बस अड्डा
- गुरुदेव चौराहे से विकास भवन तक जीटी रोड के दोनों तरफ
- बस प्रशिक्षण संस्थान
- आजाद नगर बस गैराज
- विकास नगर बस डिपो एचबीटीयू वेस्ट कैंपस वीएसएसडी महाविद्यालय
- कृषि भवन
जनसभा कार्यक्रम के वाहनों की पार्किंग
- पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग के सामने
- वानिकी गेट के सामने
- एचबीटीयू गेट नंबर तीन के पास
- एचबीटीयू गेट नंबर दो के दोनों तरफ
- एचबीटीयू गेट नंबर तीन व चार के बीच मध्य रोड के बाएं तरफ
- एचबीटीयू ग्राउंड गेट नंबर चार के पास
- एचबीटीयू ग्राउंड गेट नंबर चार से कंपनी बाग के तरफ सड़क पर
- शारदा नगर क्रासिंग से विकास भवन गेट तक दोनों तरफ
- विकास भवन से अंदर खेतों में सीएसए पुलिस चौकी के सामने खाली स्थान आफीसर्स कालोनी सड़क के दोनों तरफ
वीआइपी, पुलिस, प्रशासन एवं मीडिया पार्किंग
- चन्द्रशेखर आजाद की मूर्ति के पीछे खाली स्थान (लगभग 500 कार) 100 मीटर