Advertisment

Breaking : UP में 30 जून तक स्कूल बंद, गर्मी में बच्चों को राहत

यूपी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। शिक्षक 16 जून से स्कूल में मौजूद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Breaking :  UP में 30 जून तक स्कूल  बंद, गर्मी में बच्चों को राहत | यंग भारत न्यूज

Breaking : UP में 30 जून तक स्कूल बंद, गर्मी में बच्चों को राहत | यंग भारत न्यूज

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते बेसिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। राज्यभर के कक्षा 8 तक के सभी स्कूल अब 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्कूल 1 जुलाई से दोबारा खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर रखा है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने के बाद अब बच्चों की सेहत को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि राज्य के सभी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 जून 2025 तक बंद रहेंगे।

इस दौरान न तो कक्षाएं चलेंगी और न ही बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। यह निर्णय यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने 13 जून को जारी एक आधिकारिक पत्र के जरिए लिया है। आदेश में कहा गया है कि यह छुट्टियां 20 मई से शुरू होकर 30 जून तक जारी रहेंगी और स्कूल 1 जुलाई से दोबारा खुलेंगे।

यह आदेश यूपी के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होगा। गर्मियों की छुट्टियों को लेकर पूर्व में 15 जून तक की समयसीमा तय की गई थी, लेकिन लू, उमस और बढ़ते तापमान के चलते अब छुट्टियों को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके पीछे स्पष्ट कारण बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य बताया गया है।

Advertisment

शिक्षकों की उपस्थिति

इस बीच एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति 16 जून से अनिवार्य रहेगी। यानी शिक्षण कार्य भले न हो, लेकिन शिक्षक स्कूलों में आवश्यक प्रशासनिक कार्यों के लिए उपस्थित रहेंगे। इससे विद्यालय की तैयारी, दस्तावेजीकरण और पाठ्यक्रम की समीक्षा जैसे कार्यों को समय से निपटाया जा सकेगा।

कक्षा 9 से 12 के स्कूल खुले रहेंगे?

इस आदेश का असर केवल कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों पर है। कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को लेकर फिलहाल कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। इसलिए उच्च कक्षाओं के स्कूल पहले से निर्धारित नियमों के अनुसार ही संचालित होंगे। हालांकि जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वे स्थानीय मौसम परिस्थितियों के अनुसार आवश्यक निर्णय लें।

विकराल गर्मी के कारण बढ़ाई गई छुट्टियां?

Advertisment

उत्तर भारत, खासतौर पर यूपी में जून की शुरुआत से ही गर्मी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बच्चों के हीट स्ट्रोक और बीमार पड़ने के कई मामले सामने आए हैं। अभिभावकों की मांग थी कि बच्चों को गर्मी से राहत दी जाए और स्कूल बंद किए जाएं। इन हालातों को देखते हुए अब सरकार ने पूरे प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।

अभिभावकों को मिली राहत

इस निर्णय से सबसे ज्यादा राहत अभिभावकों को मिली है। वे लंबे समय से बच्चों की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी #SchoolCloseForHeat ट्रेंड करने लगा था। अब सरकारी आदेश ने उनकी चिंता को कम कर दिया है।

क्या आप इससे सहमत हैं? क्या आपके क्षेत्र में भी गर्मी असहनीय हो चुकी है? नीचे कमेंट करके अपनी राय जरूर दें।

UP school news |

UP school news
Advertisment
Advertisment