Advertisment

Kanpur News : जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा, बाइक में टक्कर मारने से अनियंत्रित कार और बस में भिड़ंत, तीन की मौत

शहर के नारामऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। नारामऊ कट पर बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार की सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई।

author-image
Sunil Verma
एडिट
कानपुर जीटी रोड पर हादसा हुआ है।

नारामऊ कट पर हादसे में कार के परखचे उड़ गए। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)

शहर के नारामऊ क्षेत्र में जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और दो लोग गंभीर घायल हुए हैं। नारामऊ कट पर बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कार की सामने से आ रही बस से भिड़ंत हो गई। कार सवार दो शिक्षिकाओं और कार चालक की मौत हुई है, जबकि दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस से भिड़ंत में कार के परखचे उड़ गए। पुलिस ने जीटी रोड से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। 

कार से उन्नाव पढ़ाने जा रहे थे शिक्षक

जानकारी के मुताबिक कानपुर के रहने वाले शिक्षकों का समूह कार से उन्नाव जा रहे थे। सभी शिक्षकों की उन्नाव के प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती थी। कार में तीन शिक्षिकाएं और चालक था। गुरुवार की सुबह जीटी रोड पर नारामऊ सीएनजी पंप कट पर हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जीटी रोड पर नारामऊ कट से सीएनजी पंप की ओर मुड़ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद घबराया चालक उल्टी दिशा में कार को दौड़ाने लगा। इससे सामने से आ रही तेज रफ्तार बस से कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू करके घटना की जानकारी पुलिस को दी।

तीन की हुई मौत, दो लाेग घायल

पुलिस ने सभी को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में दो महिला टीचर और ड्राइवर है। उनकी पहचान बर्रा निवासी शिक्षिका अंजुला, कल्याणपुर निवासी आकांक्षा मिश्रा और कार चालक विशाल द्विवेदी के रूप में हुई है। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। एक घायल की हालत काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। बिठूर थानाप्रभारी ने बताया कि महिला टीचर समेत तीन लोगों की मौत हुई है। दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

Advertisment
Kanpur News
Advertisment
Advertisment