/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/byWq7K3e4uTLNf75BF6f.jpg)
शहर में शादी-बरात को लेकर विस अध्यक्ष ने पुलिस को जारी किए निर्देश। Photograph: (प्रतीकात्मक)
कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क (Kanpur News)
अब शहर की सड़कों पर पुलिस की निगरानी में बैंड-बाजा और बरात निकलेगी, इस आशय के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पुलिस कमिश्नर को दिए हैं। कानपुर समग्र विकास को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में विस अध्यक्ष ने सड़कों पर लगने वाली जाम की भी समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
शुरू हुआ शादी बरातों का सिलसिला
खलमास खत्म होते ही शादी-बरातों का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ है और शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर बैंड-बाजा और बरात धूम मचा रही है। पूरे शहर में हर गली चौराहे पर गेस्ट हाउस, होटल और रिसार्ट खुले हैं, जिनमें प्री-बुकिंग रहती है। शाम होते ही इनके बाहर बैंड-बाजा की टोली और गाड़ी के साथ दूल्हे की बग्गी भी खड़ी हो जाती है। काफी देर तक सड़क पर इनके रहने से यातयात बाधित होता है।
जाम में जकड़ जाता है शहर
रोजाना गेस्ट हाउस के बाहर बैंड-बाजा खड़े हो जाने से धमाचौकड़ी रहती है, जिससे यातायात बाधित रहता है। वहीं जब बरात उठती है तो जाम की समस्या शुरू हो जाती है। शाम होते ही पूरा शहर जाम में जकड़ जाता है। गेस्ट हाउस या होटल वालों की ओर से बरात को व्यवस्थित चलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं। इससे बरात में नाचते हुए बराती पूरी सड़क पर धमाचौकड़ी करते रहते हैं और पीछे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। इस समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने आकृष्ट कराया ध्यान
बीते दिवस गुरुवार को कानपुर के समग्र विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में शहर में जाम की समस्या उठी तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी का ध्यान सड़कों पर निकलने वाले बैंड-बाजा और बरात की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा की खुशी के अवसर पर अक्सर बरात में शामिल लोग जनता की समस्या को दरकिनार कर देते हैं। ऐसे में बरात को सड़क के एक साइड से निकाले जाने की व्यवस्था होनी चाहिये ताकि सड़क पर यातयात व्यवस्थित तरीके से चलता रहे।
पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश
शादी-बरात के मौसम को देखते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर यह सुनिश्चित कराएं कि शहर में जो भी बरात निकले, वह सड़क के एक साइड से ही निकले। सुगम यातयात को सुनिश्चित रखतु हुए बरात सडक पर निकले। विस अध्यक्ष के निर्देश के बाद अब सड़कों पर बरात निकलते समय पुलिस को मुस्तैद रहना होगा। संबंधित थाने की पुलिस को गेस्ट हाउस के बाहर मौजूद रहकर यातयात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बरात निकलवानी होगी। वहीं गेस्ट हाउस व बरातियों को भी सड़क के एक किनारे से निकलने के लिए ताकीद करनी होगी।