/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/7ITsTeyoMtkhiBNSuZHr.jpg)
कानपुर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने लोगों को संबोधित किया। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur breaking News)
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गए शुभम द्विवेदी के कानपुर स्थित घर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत के कारण पूरा विश्व पाकिस्तान के खिलाफ है और पाकिस्तान ने जो ये करवाया है उसका सही समय पर मुंहतोड़ जवाब में उसे मिलेगा। बुधवार देर रात शुभम का पार्थिव शरीर घर लाए जाने के बाद मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह हाथीपुर के रघुवीर नगर पहुंच गए। उन्होंने परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दिया और सरकार द्वार हर संभव का मदद का भरोसा दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/cKZqFDXgsFBUobMSitZu.jpg)
घर में दस मिनट परिवार के साथ रहे सीएम
कानपुर के हाथीपुर गांव के रघुवीर नगर निवासी सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी पत्नी ऐशन्या और परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। पहलगाम में आतंकियों ने गोली मारकर शुभम की हत्या कर दी थी। बुधवार देर रात लखनऊ ऐयरपोर्ट में पहुंचने के बाद सेना के वाहन से शव को कानपुर स्थित पैतृक निवास लाया गया। गुरुवार की सुबह तय समय 9:40 से 7 मिनट बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवंगत शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे। उन्होंने शव पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और फिर परिवार के लोगों से मुलाकात करके सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री परिवार के साथ करीब 10 मिनट रहे। इस दौरान मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थीबा देवेंद्र सिंह भोले के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने घर के बाहर आकर मीडिया को संबोधित किया।
आतंकियों को जल्द जवाब देगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंक क्यों ने जो कायराना हरकत की है, उसकी निंदा देश ही नहीं बल्कि विश्व के समस्त देश कर रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रही है। आतंकियों ने जैसा किया है वैसा ही जवाब उन्हें जल्द दिया जाएगा, उन्हें जल्द ही परिणाम देखने को मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने संबोधन में दो बार कहा किया कि आतंकवादियों ने एक ऐसी मांग का सिंदूर उजाड़ दिया, जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई है। सरकार शोक संतृप्त परिवार के साथ है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/GLIikRxhiFOHdAAHVSM9.jpg)
आतंकवाद को कुचल देगी डबल इंजन की सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हमला हुआ है, उससे लगता है कि आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है और इसीलिए कायराना हरकत पर उतर आए हैं। पूरे देश से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठ रही हैं। अब आतंकवाद को डबल इंजन सरकार कुचल देगी। उन्होंने कहा कि ये सरकार आतंकवादियों में वोट बैंक नहीं देखी है बल्कि सख्ती के साथ उनके विषैले फनों को कुचलने का काम किया जाएगा। निर्दोष पर्यटकों पर जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया है, बहन बेटियों के सामने निर्दयता से सुहाग उजाड़ दिया गया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर तो कतई स्वीकार नहीं है।
लखनऊ में डिप्टी सीएम बोले- निर्रथक नहीं जाएगा बलिदान
लखनऊ एयरपोर्ट पर शव पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद क्षण है, कानपुर के शुभम द्विवेदी और नेपाल के संदीप जी के पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट पर रिसीव किया है और श्रद्धासुमन अर्पित किए है। सरकार की ओर से आतंकियों को उनकी कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिन भाइयों का बलिदान हुआ है वह निरर्थक नहीं जाएगा। आतंकियों को जरूर सजा मिलेगी।