/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/Z6CaLPIdAyeeezYagsvE.jpg)
यूपी सीएम ने पावर प्लांट अफसरों से जानकारी ली। Photograph: (वाईबीएन)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 अप्रैल को कानपुर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शहर में चार घंटे रुककर तैयारियों का जायजा लिया। घाटमपुर नेयवली पावर प्लांट, पनकी पावर प्लांट का निरीक्षण करके जरूरी दिशा निर्देश दिए, वहीं नयागंज से रावतपुर तक मेट्रो में सफर करके तैयारियों को परखा। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में जनसभा स्थल का स्थलीय निरीक्षण करके कमेटी हाल में बैठक के दौरान अफसरों को निर्देशित किया कि हेलीपैड से जनसभा स्थल का मार्ग ठीक कराया जाए और पंडाल में जगह जगल एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाए ताकि मंच का लाइव टेलीकास्ट सभा उपस्थित सभी जन को ठीक से नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/uE2NEqdtaR5C0LlVRWbe.jpg)
घाटमपुर पावर प्लांट का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने घाटमपुर में नेयवली के 660 मेगावाट क्षमता वाली तीन तापीय परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सीएम ने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों के साथ तापीय परियोजना में घूम-घूमकर जायजा लिया, अफसरों ने संयंत्र के बारे में पूरी जानकारी दी। वहीं सीएम पनकी स्थित 660 मेगावाट क्षमता वाली तापीय विस्तार परियोजना का भी दौरा किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/MEBddbCWxek2LxOKbFL8.jpg)
इस परियोजना की कुल लागत 8,305.16 करोड़ रुपये है और इसे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने परियोजना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को इसके शीघ्र संचालन के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने परियोजनाओं के लिए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। साथ ही, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां उच्च स्तर की होनी चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/nKdyEXCDuASPqXOC3LF9.jpg)
मेट्रो में नयागंज से रावतपुर तक किया सफर
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया। उन्होंने मेट्रो परियोजना की तैयारियों को परखा और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। सीएम ने मेट्रो के संचालन, स्टेशनों की साफ-सफाई और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की ताकीद की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो सेवा को और अधिक सुगम और जन-उपयोगी बनाया जाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/I7SgyfMed3ILSoyDDZ7V.jpg)
हेलीपैड से जनसभा स्थल का रास्ता सुधारें
प्रधानमंत्री की चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में जनसभा स्थल का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमेटी हाल में अफसरों के साथ बैठक की। उन्हाेंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच के मार्ग को ठीक करें, झाड़ी इत्यादि को साफ किया जाए और जरूरत पड़े तो इंटरलॉकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। सभा स्थल पर जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाया जाए ताकि लोगों को कार्यक्रम स्पष्ट रूप से देखने में आसानी हो। सभास्थल पर बने 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए, जिससे आम जनमानस व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये पार्टी कार्यकर्ता विशिष्ट लोगों के भाषण के समापन तक पब्लिक का सपोर्ट करें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/qzr3Nde17zVjuaB5xIAR.jpg)
सीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान तक साथ रहे ये जनप्रतिनिधि
एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने से लेकर वापस लखनऊ प्रस्थान तक भाजपा विधायक, नेता और अफसर साथ ही रहे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पांडे. बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधानपरिषद सदस्य सलिल विश्नोई, पूर् विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, भाजपा दक्षिण के अध्यक्ष शिवराम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित व शिवराम सिंह समेत शहर के सभी नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की गईं तैयारियों की जानकारी दी।