/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/20/JyqhlyjlXjZnn3gmBMIF.jpg)
योगी सरकार ने बजट में पुलिस के लिए भी खोला खजाना Photograph: (YBN)
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में पुलिस विभाग का विशेष ध्यान रखा गया है। वर्ष 2017 के मुकाबले इस साल के पुलिस बजट में 171 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पुलिस बल के प्रोत्साहन और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए एक सशक्त कदम है। इस बजट में पुलिस के 200 से ज्यादा बहुमंजिले आवास और कार्यालयों के लिफ्ट, जनरेटर, एसटीपी, डब्ल्यूटीपी के रख-रखाव के लिए प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये के कार्पस फंड की स्थापना का निर्णय किया गया है।
स्पोर्ट फंड में पिछले वर्ष के तुलना में 1428 प्रतिशत की वृद्धि
कल्याण के दृष्टिकोण से इस बजट में मुख्यमंत्री की पुलिस स्मृति दिवस पर की गई घोषणाओं जैसे- वर्दी भत्ता, परिवार से अलग रहने का भत्ता, कार्पस फंड, शहीद कर्मियों के लिए प्रावधान से जुड़ी विसंगतियों का संशोधन कर बजट में समाहित किया गया है। इसके अलावा स्पोर्ट फंड में पिछले वर्ष की तुलना में 1428 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जिससे खेल कूद और प्रतिस्पर्धा की भावना को सशक्त बनाने में सफलता मिलेगी।
यात्रा भत्ता में 255 प्रतिशत वृद्धि
पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार ने बताया कि नयी भर्तियों को देखते हुए स्थापना मद में 2017 के मुकाबले 55 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। साथ ही यात्रा भत्ता में 255 प्रतिशत वृद्धि और एक हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। जो पुलिस कर्मियों को राहत प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता उत्कृष्ट प्रशिक्षण रहा है। इस बार 60 हजार से ज्यादा नए पुलिस प्रशिक्षुओं का नौ माह का प्रशिक्षण एक साथ करने के क्रम में प्रशिक्षण के लिए बजट के प्रावधान को 2017 के मुकाबले 190 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। इससे पुलिस प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर इंफ्रा और प्रशिक्षक की व्यवस्था करने में सहायता मिलेगी।
वाहन खरीद में 270 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
इस बजट से पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ेगी। पुलिस की मोबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए वाहनों की खरीद पर 2017 के मुकाबले 270 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही पुलिस के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए खरीद प्रक्रिया को सरल किया गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले Material और Supplies के बजट में 12519 प्रतिशत की एतिहासिक बढ़ोतरी की गई है। इससे बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और एंटी-रायट गियर खरीदना आसान होगा। यह देश में पहली बार यूपी में किया जा रहा है। यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस की व्यावसायिक दक्षता को और बढ़ाएगा।
पुलिस विभाग के लिए पहली बार सोलर ऊर्जा बजट
पुलिस विभाग के लिए पहली बार सोलर ऊर्जा को लेकर बजट का प्रावधान किया गया है। साथ ही RESCO मॉडल पर सभी पुलिस यूनिट्स द्वारा टैरिफ क्रय अनुबंध भी किया जा रहा है। जो कई स्थानों पर प्रचलित है। इसके उपयोग से पुलिस विभाग में ग्रीन और क्लीन ऊर्जा का प्रचलन बढ़ेगा। इस बजट के माध्यम से पुलिस विभाग पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है, यह हमें सतत कृतसंकल्पित करता है यूपी पुलिस प्रदेश के नागरिकों के विश्वास पर खरा उतरेगी। बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर, ग्रीन और टूरिज्म क्रांति में राज्य की अपेक्षाओं को भी पूरा करेगी।