/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/16/WkS70qMCPq6RXkhp62dc.jpg)
योगी सरकार आठ साल बेमिसाल Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश जो कभी अपराध और दंगों के लिए कुख्यात था। अब कानून-व्यवस्था के नए मॉडल के रूप में पहचाना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीते आठ वर्षों में प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति को सख्ती से लागू किया गया। जिससे अपराधियों का नेटवर्क ध्वस्त हो गया। आज प्रदेश में माफिया का खौफ खत्म हो चुका है और जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता संभालने के बाद से अपराध और माफियाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू की। इस दौरान 222 कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में मारे गए, जबकि 8,118 अपराधी घायल हुए। 20,221 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, और 79,984 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई हुई। इसके अतिरिक्त अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने 142 अरब रुपये से अधिक की बेनामी संपत्तियां जब्त या ध्वस्त कीं। इससे यह संदेश गया कि अपराध और माफिया राज प्रदेश में अब स्वीकार्य नहीं है।
संगठित अपराध पर शिकंजा
प्रदेश में संगठित अपराध को खत्म करने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। 68 बड़े अपराधियों और उनके गिरोह के 1,408 सहयोगियों पर 795 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 617 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 359 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए और कई पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने कठोर कदम उठाए, जिसके तहत हजारों मामलों में दोषियों को कड़ी सजा दिलाई गई।
ऑपरेशन कन्विक्शन अपराध पर निर्णायक प्रहार
सरकार ने अपराधियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करने के लिए "ऑपरेशन कन्विक्शन" शुरू किया। इसके तहत जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक 51 अपराधियों को मृत्युदंड, 6,287 को आजीवन कारावास और हजारों को अन्य कठोर सजाएं दिलाई गईं। इसके अलावा प्रदेश में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया, जिसके तहत 66,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सैकड़ों संगठित अपराधों को समय रहते रोका, जबकि आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने 130 आतंकियों और 171 अवैध घुसपैठियों को गिरफ्तार किया।
कानून-व्यवस्था का नया मॉडल
आज उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग पूरे देश के लिए एक आदर्श बन चुकी है। संगठित अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। योगी सरकार की नीतियों से प्रदेश में न केवल अपराध दर में भारी गिरावट आई है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।