/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/up-seed-subsidy-scheme-2025-10-28-09-34-23.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। यूपी सरकार किसानों के लिए बड़ी सौगात लेकर आई है। इस समय रबी की बुबाई का समय है और प्रदेश सरकार किसानों को बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है। इतना ही नहीं योगी का सरकार का प्रदेश के 10 लाख किसानों को मिनी बीज किट निशुल्क देना का भी लक्ष्य है। किसान निशुल्क मिनी बीज किट और आठ फसलों के बीज पर 50 फीसदी अनुदान कैसे प्राप्त कर सकते हैं, यह जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ें।
दलहन और तिलहन की मिनी बीज कीट निशुल्क
उत्तर प्रदेश सरकार दलहन और तिलहन के किसानों को मिनी बीज किट निशुल्क उपलब्ध करा रही है। पूरे प्रदेश में ऐसे 10 लाख किसानों को लाभांवित करने की सरकार की योजना है। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को प्रदेश के किसानों को निशुल्क बीज मिनी किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसक साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों को खाद की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
प्रदेश सरकार का दलहन और तिलहन के 10 लाख किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदनों की लॉटरी निकालकर भाग्यशाली किसानों के चयन का फैसला लिया है। बाकी सभी किसान 50 प्रतिशत अनुदान के साथ किसान कल्याण केंद्रों यानी कृषि विभाग के बीज गोदामों से गेहूं, चना, मसूर, मटर, और सरसों आदि के प्रमाणित बीज प्राप्त कर सकते हैं। यह व्यवस्था सूबे के सभी 75 जिलों में की गई है। निशुल्क मिनी बीज किट प्राप्त करने के लिए किसान विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।
आठ फसलों के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान
उत्तर प्रदेश के किसानों को आठ फसलों के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। गेहूं के प्रमाणित बीज का रेट 4680 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान के बाद केवल 2340 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ही भुगतान करना है। इसी तरह राई और सरसों के बीज पर 5423 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान है। चने के बीज के लिए किसानों को 5160 रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान दिया जा रहा है।
latest up news | up news in hindi | UP Seed Subsidy Scheme
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us