Advertisment

UP News: राशन कार्ड धारकों को बड़ा अल्टीमेटम, 30 जून के बाद कट जाएगा नाम

यूपी में 30 जून तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूरी कर दी गई है। अब भी 15% लोग पीछे हैं। समय पर केवाईसी न कराने पर राशन से नाम कट जाएगा। मुफ्त राशन पाना है तो अब देर न करें।

author-image
Ajit Kumar Pandey
UP RASHION CARD HOLDER, CM YOGI, GOOGLE NEWS HINDI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तर प्रदेश में लाखों राशन कार्ड धारकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अगर आपने 30 जून तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो मुफ्त राशन से हाथ धो बैठेंगे। सरकार ने कोटेदारों को जिम्मेदारी दी है कि हर सदस्य की ई-केवाईसी समय पर पूरी हो। अब भी 15% लोग पीछे हैं और उनका नाम सूची से कट सकता है। समय रहते चेतिए, नहीं तो परिवार का पेट भरने का हक भी छिन सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए 30 जून तक ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। अब भी 15% उपभोक्ताओं की केवाईसी अधूरी है। तय समयसीमा तक ई-केवाईसी नहीं कराने वालों का नाम राशन सूची से काट दिया जाएगा। राशन कार्ड से वंचित होने से बचने के लिए तुरंत ई-केवाईसी कराएं।

उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के लिए सरकार ने हर राशन कार्ड धारक परिवार के सदस्य की ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है। शासन ने इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय की है।

पूरे प्रदेश में इस वक्त भी लगभग 15% कार्डधारकों की ई-केवाईसी बाकी है। अगर इन उपभोक्ताओं ने समय रहते ये प्रक्रिया पूरी नहीं की, तो उनका नाम राशन वितरण सूची से हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।

39 हजार से अधिक परिवार संकट में

Advertisment

रायबरेली जिले के उदाहरण से समझें - यहां 59,932 राशन कार्डधारकों में से करीब 2 लाख 61 हजार यूनिट हैं। इनमें से 39,678 यूनिट की अब तक ई-केवाईसी नहीं हुई है। यह संख्या बहुत बड़ी है और ये सभी परिवार मुफ्त राशन से वंचित हो सकते हैं।

कोटेदारों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

हर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदारों को ई-पास मशीन के ज़रिए कार्डधारकों की ई-केवाईसी पूरी करनी है। इसमें वे कुछ प्रशिक्षित युवकों की मदद भी ले रहे हैं।

हालांकि, दिक्कत तब आती है जब वितरण दिवस के दिन ही लोग आते हैं और सर्वर लोड की वजह से प्रक्रिया रुक जाती है।

देश में कहीं से भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

Advertisment
  • नई व्यवस्था के तहत अब राशन कार्ड का कोई भी सदस्य देश के किसी भी कोने से ई-केवाईसी करा सकता है।
  • यह खास उन लोगों के लिए राहत है जो दिल्ली, मुंबई, चेन्नई या विदेशों में रह रहे हैं और वापस नहीं आ पा रहे।

30 जून है आखिरी मौका, वरना नाम होगा बाहर!

पूर्ति निरीक्षक अवधेश चतुर्वेदी ने बताया है कि अभियान के ज़रिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य अब तक ई-केवाईसी नहीं करा पाया है, तो तुरंत निकटतम सस्ते गल्ले की दुकान पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करें।

क्या आप इससे सहमत हैं? क्या आपने ई-केवाईसी करवाई? कमेंट कर बताएं।

Advertisment
Advertisment