Advertisment

UP के 27 पीसीएस अफसर बनेंगे आईएएस, डीपीसी ने दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के 27 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 2008 बैच के सभी पीसीएस अधिकारियों और 2010 बैच के कुछ अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में शामिल किया जाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
27 PCS officers of UP become IAS

यूपी के 27 पीसीएस बनेंगे आईएएस

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के 27 पीसीएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। 2008 और 2010 बैच के इन अफसरों को पदोन्नति देने के लिए दिल्ली में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और केंद्र सरकार के अधिकारियों ने मुहर लगा दी। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज और विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार भी शामिल हुए।

इन बैचों के अफसरों को मिलेगा प्रमोशन

सूत्रों के अनुसार 2008 बैच के सभी पीसीएस अधिकारियों और 2010 बैच के कुछ अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में शामिल किया जाएगा। हालांकि, जिन अधिकारियों के खिलाफ किसी भी तरह की जांच लंबित होगी, उनकी पदोन्नति पर रोक लग सकती है।

27 पदों पर मिलेगी जगह

यूपी में आईएएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए 27 पद ही रिक्त हैं, जिन्हें अब इन पीसीएस अधिकारियों से भरा जाएगा। संघ लोक सेवा आयोग और केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। इस फैसले से प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के लिए आईएएस बनने का रास्ता साफ होगा।

Advertisment
Advertisment