Advertisment

UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद, सरकार ने एमएसपी बढ़ाई, अन्नदाताओं को मिलेगा प्रति कुंतल पर इतना फायदा

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद 17 मार्च से शुरू हो जाएगी और यह 15 जून तक जारी रहेगी। प्रदेश भर में कुल 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसानों से गेहूं खरीदी जाएगी।

author-image
Abhishek Mishra
Wheat procurement start UP March 17

प्रदेश में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं की खरीद 17 मार्च से शुरू हो जाएगी और यह 15 जून तक जारी रहेगी। प्रदेश भर में कुल 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां किसानों से गेहूं खरीदी जाएगी। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक है। पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए और क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न हो। उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, मोबाइल केंद्रों के माध्यम से किसानों के गांवों में जाकर भी गेहूं की खरीद की जाएगी।

2.65 लाख से अधिक किसानों ने करा लिया पंजीकरण 

गेहूं की बिक्री के लिए पहली मार्च से पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। अब तक प्रदेश के 2.65 लाख से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in या विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA  पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग ने किसानों से अनुरोध किया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर आएं। इस वर्ष भी बटाईदार किसानों द्वारा भी पंजीकरण कराते हुए गेहूं की बिक्री की जा सकेगी।

Advertisment

15 जून तक सुबह 8 बजे से होगी खरीद 

खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक रविवार व अन्य अवकाशों को छोड़कर 15 जून तक क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रतिदिन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक होगी। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। विभाग ने इसकी तैयारी भी कर ली गई है। किसी भी विषम परिस्थितियों के लिए खाद्य व रसद विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान जिला खाद्य विपणन अधिकारी या तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

इस वर्ष 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक है समर्थन मूल्य 

Advertisment

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। पिछले वर्ष यह मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल था। इस बार सरकार ने 150 रुपये प्रति कुंतल में वृद्धि की है। खाद्य विभाग समेत आठ क्रय एजेंसियों के द्वारा कुल 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। खाद्य व रसद विभाग ने गेहूं के मूल्य भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर करने की व्यवस्था बनाई है। 17 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है। इस वर्ष मोबाइल केंद्र के माध्यम से गांवों में जाकर किसानों से गेहूं खरीद होगी।

Advertisment
Advertisment