Advertisment

UPPSC PCS Pre Result 2024 : आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 15,066 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

author-image
Abhishek Mishra
UPPSC

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम Photograph: (Social Media)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने 2024 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 15,066 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किया है, जहां अभ्यर्थी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। UPPSC ने 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने जानकारी दी है कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, अंतिम चयन परिणाम के बाद उम्मीदवारों के प्राप्तांक और कटऑफ लिस्ट भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

विवादों का सामना भी करना पड़ा

इस बार यूपीपीसीएस प्री परीक्षा को लेकर विवादों का सामना भी करना पड़ा था। प्रारंभिक परीक्षा के लिए दो दिन तय किए गए थे और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का ऐलान किया गया था, जिसके खिलाफ कई उम्मीदवारों ने प्रयागराज में प्रदर्शन किया था। लंबे समय तक चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद आयोग को उम्मीदवारों की मांगों को मानते हुए कुछ बदलाव करने पड़े थे।

Advertisment

वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट

इस परीक्षा में कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 2,43,111 ने पहली पाली में और 2,41,359 ने दूसरी पाली में परीक्षा दी। आयोग ने कुल 947 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार अपना रिजल्ट UPPSC की वेबसाइट UPPSC.UP.NIC.IN पर देख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment