Advertisment

Kanpur Weather News : बारिश के बाद हवाओं ने घोली ठंडक, तपिश बढ़ते ही सताएगी उमस

एक माह से दिन पर दिन बढ़ रही सूरज की तपिश पर गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश ने ब्रेक लगा दिया है। तापमान में गिरावट आने के साथ ही हवाओं में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर में बारिश के बाद मौसम बदल गया है।

बारिश के बाद हवाओं में ठंडक से मौसम सुहावना बन गया है। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

करीब एक माह से दिन पर दिन बढ़ रही सूरज की तपिश पर गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश ने ब्रेक लगा दिया है। तापमान में गिरावट आने के साथ ही हवाओं में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। फिलहाल मौसम सुहावना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन अब तपिश बढ़ते ही उमस सता सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल अगले तीन दिनों तक मौसम सुहाना रहने के साथ शनिवार को फिर बारिश की संभावना बन रही है। 

अप्रैल में क्यों हो रही बारिश

गुरुवार को हुई 7.2 मिमी की बारिश अप्रैल माह के रिकार्ड में पिछले 15 साल में दूसरी बार हुई है। वहीं 2010 से लेकर पिछले दस साल ऐसे भी रहे हैं, जिसमें पहली अप्रैल से दस अप्रैल के बीच शून्य मिमी बारिश ही हुई। सीएसए कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडे के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा को अरब सागर से आने वाली नम हवा और पश्चिमी विक्षोभ एक साथ आया। तीन तरफ से बने चक्रवाती सिस्टम के आपस में टकराने से ऐसा हुआ है, जिससे बादलों को जोरदार बारिश करने का मौका मिल गया। यह बारिश कहीं कम कहीं पर अधिक रही, जिसके कारण मौसम बदल गया है।

क्या कहता है कानपुर का मौसम

चशेआ कृषि एवं प्रौ. विवि के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा, जाे सामान्यसे 2.2 डिग्री अधिक था, वहीं न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक था। आर्द्रता अधिकतम 96 प्रतिशत और न्यूनतम 66 प्रतिशत दर्ज की गई है। दक्षिण पूर्व को चलने वाली हवाओं की चाल 8.3 किमी/घंटा रही। जबकि 7.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

मौसम का पूर्वानुमान

कानपुर मंडल में धूप ️निकलने के साथ बादलों ️की आवाजाही और छिटपुट बूंदाबांदी और फुटकर हल्की बारिश की संभावना बनी है। मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों मे हल्के से मध्यम बादल छाये रहने के कारण 10-13 अप्रैल को मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी, वहीं शनिवार को बादल छाने के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। रविवार को असमान में बादलों की आवाजाही रहने से छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment