देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मंगलवार को राज्य सूचना निदेशालय परिसर में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक टेस्ट पूरी तरह मुफ्त किए जा रहे हैं। साथ ही आवश्यक दवाओं का भी वितरण निःशुल्क किया जा रहा है।
क्या बोले डीजी इंफोर्मेशन बंसीधर तिवारी
राज्य के महानिदेशक (डीजी) सूचना बंसीधर तिवारी ने बताया कि, “हाल ही में कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई थीं, जिन पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और तुरंत सभी पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह शिविर लगाया गया है।” उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। यदि किसी में कोई स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है तो आगे की चिकित्सकीय सुविधा और फॉलोअप भी सुनिश्चित किया जाएगा।
ये जांच करा रही सरकार
CM Pushkar Singh Dhami: इस शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, लिवर और किडनी फंक्शन समेत विभिन्न प्रकार की जांचें की जा रही हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौके पर ही उपस्थित है, जो प्रत्येक व्यक्ति की रिपोर्ट का मूल्यांकन कर रही है। उत्तराखंड सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है। मुख्यमंत्री धामी की इस संवेदनशीलता को पत्रकार जगत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।