Advertisment

बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, प्रशासन अलर्ट मोड पर, 4 सुपर जोन बनाए

धर्मनगरी हरिद्वार में 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर आस्था का महाकुंभ लगेगा। लाखों श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

author-image
Mukesh Pandit
Meeting Haridwar

बैशाखी मेले को लेकर बैठक में मौजूद डीएम एवं एसएसपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरिद्वार, वाईबीएन संवाददाता।

धर्मनगरी हरिद्वार में 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर आस्था का महाकुंभ लगेगा। लाखों श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने अधिकारियों को ब्रीफिंग दी और दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 9 जोन और 40 सेक्टरों में बांटा गया है। पीएसी बल के साथ करीब 800 पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

HDR MEETING

भीड़ का नियंत्रित करना चुनौती

हरिद्वार में हर बड़ा स्नान पर्व पुलिस और प्रशासन के लिए परीक्षा की घड़ी साबित होता है। बैसाखी पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करना किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें, ताकि यह पर्व श्रद्धा और शांति के साथ संपन्न हो सके।
DM Haridwar

दो से ज्यादा हथियार वालों को अब करना होगा एक जमा

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद हरिद्वार प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए दो से अधिक शस्त्र रखने वालों को एक शस्त्र अनिवार्य रूप से जमा कराने का आदेश जारी किया है।  जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि अब तक सात शस्त्र धारकों ने अपने हथियार जमा करा दिए हैं, जबकि जो ऐसा नहीं करेंगे उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। यह सख्ती उस वक्त आई जब रुड़की में हाल ही में खुलेआम शस्त्र लहराने और हवाई फायरिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।  जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शस्त्र नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं ताकि जिले में कानून व्यवस्था कायम रहे।

Advertisment
Advertisment