/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/chamoli-in-cloudbrust-2025-08-23-09-12-51.jpg)
Uttarakhand News : चमोली में बादल फटने से थराली में भयानक तबाही, कई लापता | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । उत्तराखंड में चमोली जिले के थराली में शुक्रवार 22 अगस्त 2025 की रात्रि में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अचानक आए सैलाब और मलबे ने तहसील परिसर, कई घर और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें एक युवती भी शामिल है। सड़कें बंद हो गई हैं और गाड़ियों का नामोनिशान मिट गया है। बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
#WATCH उत्तराखंड: चमोली ज़िले के थराली में बादल फटने से घरों, बाज़ार और एसडीएम आवास में मलबा घुस गया है। ज़िला मजिस्ट्रेट और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2025
(सोर्स: चमोली DM) pic.twitter.com/VQM6jZM0Td
चमोली के थराली में हुआ ये हादसा प्रकृति के भयानक रूप को दिखाता है। देर रात टूनरी गदेरा में बादल फटा, जिससे अचानक आई बाढ़ ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों और सागवाड़ा जैसे कई इलाकों में भारी नुकसान की खबरें आ रही हैं। अचानक आए मलबे से कई घर और दुकानें दब गईं, वहीं तहसील परिसर में खड़ी गाड़ियां भी मलबे में समा गईं।
घरों और दुकानों में घुसा मलबा, गाड़ियां दबीं
बारिश की ये रात थराली के लोगों के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं थी। लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। मलबे के साथ बहकर आए बड़े-बड़े पत्थर और पेड़ उनके घरों और दुकानों में घुस गए। कई वाहन सड़क से बहकर लोगों के घरों तक पहुंच गए। राड़ीबगड़ में एसडीएम आवास भी मलबे में दब गया, लेकिन समय रहते एसडीएम सुरक्षित जगह पर चले गए।
तीन लोग लापता, प्रशासन का बचाव कार्य जारी
इस भयानक हादसे में तीन लोगों के लापता होने की खबर है, जिनमें सागवाड़ा गांव की एक 20 वर्षीय युवती भी शामिल है। लापता लोगों की तलाश के लिए SDRF और NDRF की टीमें गौचर से मौके पर पहुंच चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बचाव कार्य जोर-शोर से चल रहा है।
लापता: एक व्यक्ति और एक युवती सागवाड़ा गांव से, एक अन्य व्यक्ति।
प्रभावित इलाके: थराली बाजार, कोटदीप, चेपड़ों, सागवाड़ा।
क्षति: कई घर, दुकानें और गाड़ियां मलबे में दबीं। थराली-सागवाड़ा और थराली-ग्वालदम मार्ग बंद।
हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। यह कदम छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
थराली में अब भी खौफ का मंजर
जहां एक तरफ बचाव कार्य जारी है, वहीं दूसरी ओर थराली के लोगों में इस घटना का खौफ साफ नजर आ रहा है। लोग अपनी आंखों के सामने अपने घरों और संपत्तियों को मलबे में दबते हुए देख रहे हैं।
यह सिर्फ प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि एक त्रासदी है जिसने कई परिवारों की जिंदगी को बदल दिया है। इस दुखद घड़ी में, प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। यह देखना होगा कि इस तबाही से उबरने में कितना समय लगता है।
Chamoli Cloudburst | Tharali Disaster | Uttarakhand Floods | SDRF NDRF Rescue