/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/cm-dhami-uttarakhand-2025-07-29-16-57-20.jpg)
CM धामी का बड़ा दावा : उत्तराखंड में कम हुई बेरोजगारी | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google File Photo)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज मंगलवार 29 जुलाई 2025 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा दावा किया है। सीएम धामी ने बताया कि राज्य में बेरोजगारी दर में 4.4% की बड़ी गिरावट आई है, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर है।
सीएम धामी का दावा है कि उन्होंने एक साल के भीतर ही बेरोजगारी दर को 4.4% तक कम कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में एक कार्यक्रम के दौरान इस उपलब्धि पर जोर दिया, कहा कि उनका राज्य अब युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में अग्रणी बन गया है। यह आंकड़ा न केवल राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, बल्कि राज्य में रोजगार सृजन के प्रयासों की एक नई तस्वीर भी पेश करता है।
#WATCH | Khatima: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "...We have become a leading state in providing employment opportunities to the youth. We have successfully reduced the unemployment rate by 4.4% in one year, surpassing the national average. We have ensured strict action… pic.twitter.com/bxTAePgjvm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2025
युवाओं के लिए अवसर: कौशल विकास और निवेश
सीएम धामी का कहना है कि उन्होंने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कई मोर्चों पर काम किया है। इसमें कौशल विकास कार्यक्रमों पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुसार प्रशिक्षित किया जा सके। साथ ही, राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए भी कई नीतियां लागू की गई हैं, जिससे नए उद्योगों की स्थापना हुई और नौकरियों के अवसर बढ़े। सरकार का लक्ष्य है कि पलायन को रोककर, युवाओं को अपने ही राज्य में भविष्य बनाने का मौका मिले।
'जिहाद' पर नकेल: कानून व्यवस्था और अतिक्रमण
मुख्यमंत्री धामी ने 'लैंड जिहाद', 'लव जिहाद' और 'थूक जिहाद' के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। सरकार का मानना है कि ऐसे कदमों से राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे निवेश के लिए एक सुरक्षित माहौल बना है। यह भी कहा गया है कि इन कार्रवाइयों से समाज में शांति और सद्भाव स्थापित हुआ है, जो विकास के लिए एक आवश्यक शर्त है।
uttarakhand news | cm dhami | employment news