/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/cm-dhami-morning-walk-2025-08-19-10-13-00.jpg)
देहरादून, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रातः भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर फीडबैक भी लिया। सीएम धामी ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से पीएम मोदी के आह्वान पर स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की।
पर्यटकों से की यह खास अपील
CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए सभी पर्यटक अपनी यात्रा व्यय की कम से कम पांच प्रतिशत राशि स्थानीय उत्पादों की खरीदारी में अवश्य खर्च करें। स्वदेशी को बढ़ावा देकर हम अपने देश के विकास में सहयोग करें।
CM Office Uttarakhand (@ukcmo) posts,
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
"मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में प्रातः काल भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और साथ ही… pic.twitter.com/bO0fWiqrip
सफाई कर्मचारियों से बात कर हाल जाना
Uttarakhand: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनकी रहने और खाने की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। सफाई कर्मचारियों ने सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने वाली महिलाएं और स्वच्छ समाज के लिए समर्पित सफाई कर्मी ‘विकसित उत्तराखंड’ की दिशा में सामूहिक प्रयास का प्रतीक हैं।
uttarakhand news | latest uttarakhand news | uttarakhand news live today | uttarakhand news today | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami