/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/garhwal-mandal-commissioner-2025-08-05-17-57-01.jpg)
उत्तराखंड में जल प्रलय : अब 'सूखी टॉप' में भी फटा बादल, भारी बारिश | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । आज मंगलवार 5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से भयंकर तबाही मची हुई है। मकान, होटल, गाड़ियां सब कुछ बह गए। बाढ़ से आए तबाही धराली तबाह और बर्बाद हो गया। फिलहाल राहत बचाव कार्य में केंद्रीय और राज्य की कई एजेंसियां लगी हुई हैं। इसी बीच गढ़वाल मंडल से खबर मिली है कि कुदरत का कहर वहां भी जारी है।
अब उत्तरकाशी के सूखी टॉप में बादल फटने की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गढ़वाल मंडल के कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने खुद इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भले ही जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। SDRF, NDRF और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही आपदाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में हर्षिल में हुई घटना ने लोगों को डरा दिया था, और अब उत्तरकाशी जिले के सूखी टॉप में बादल फटने की खबर ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Commissioner Garhwal Mandal, Vinay Shankar Pandey says, "After the incident of Harsil in Uttarkashi, there is a Sukhi Top on this road, there is news of a cloudburst there as well. However, there is no news of any loss of life or property from… pic.twitter.com/Qb8kUozBxB
— ANI (@ANI) August 5, 2025
सूखी टॉप में बादल फटने की खबर, प्रशासन अलर्ट
सूखी टॉप में बादल फटने की इस खबर के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। गढ़वाल मंडल के कमिश्नर ने बताया कि सेना, NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। इन टीमों का मुख्य लक्ष्य है कि किसी भी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को जल्द से जल्द निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया जाए। स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
बारिश का यह रौद्र रूप देखकर हर कोई सहम गया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे यह उत्तराखंड आपदा और भी गंभीर हो सकती है। सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित रहें।
उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए, यहां बादल फटने की घटनाएं आम हो गई हैं। लेकिन हर बार ये घटनाएं एक बड़ा सबक दे जाती हैं। इस बार भी, प्रशासन और जनता दोनों मिलकर इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रहे हैं। उत्तराखंड में बादल फटने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राहत शिविर बनाए जा रहे हैं और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन का कहना है कि वे स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्थानीय लोगों के साहस और मदद से, उम्मीद है कि इस आपदा को जल्द ही नियंत्रित कर लिया जाएगा।
Uttarakhand Cloud burst | Sukhi Top Disaster | Uttarkashi Rain Alert | Himalayan Tragedy 2025