/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/13/cm-dhami-2025-08-13-16-37-35.jpg)
नशा मुक्त के खिलाफ एक 'महायुद्ध', जानें क्या बोले CM धामी | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।आज उत्तराखंड में नशे की काली छाया हर दिन गहराती जा रही है, जो युवाओं के भविष्य को निगल रही है। इसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक 'महायुद्ध' का ऐलान किया है। देहरादून के केदारपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर शपथ दिलाई और राज्य को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने का संकल्प दोहराया। इस अभियान में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है, क्योंकि उनका मानना है कि यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।
राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि ड्रग्स तस्करी में शामिल 4,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह आंकड़ा बताता है कि सरकार इस समस्या को कितनी गंभीरता से ले रही है। लेकिन, सिर्फ गिरफ्तारी ही काफी नहीं है। अब सरकार का फोकस नशे के शिकार लोगों के पुनर्वास और जागरूकता पर भी है।
नशे की लत से जूझ रहे युवाओं को समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए विशेष केंद्र खोले जा रहे हैं, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता और परामर्श दिया जाएगा। इस नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में स्कूल, कॉलेज और स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया जा रहा है ताकि युवा पीढ़ी को नशे के खतरों के प्रति जागरूक किया जा सके।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami administered the oath at a program organised on the fifth anniversary of the drug de-addiction campaign at Yoga Park Kedarpuram, Dehradun. pic.twitter.com/xyhzYBYhSo
— ANI (@ANI) August 13, 2025
विपक्ष पर सीएम का पलटवार और सियासी संग्राम
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने आपदा के समय सरकार पर सवाल उठाने वाले विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सरकार पर आरोप लगाना है, लेकिन जनता जानती है कि मुश्किल घड़ी में कौन उनके साथ खड़ा है। यह बयान दिखाता है कि नशा मुक्ति अभियान के साथ-साथ राज्य की सियासत भी गरमा रही है।
Drug Free Uttarakhand | cm dhami | cm dhami breaking news | Anti Drug Campaign | uttarakhand news | War On Drugs