Advertisment

ग्रेटर नोएडा में 5 जुलाई को साध्वी सरिता गिरि की महामंडलेश्वर की पदवी पर पट्टाभिषेक : रविंद्र पुरी

संत सनातन धर्म के सच्चे हितेशी होते हैं क्योंकि वे न केवल धर्म और अध्यात्म के पालन में विश्वास रखते हैं, बल्कि समाज में सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का प्रचार भी करते हैं। 5 जुलाई को सूतियान में ‘चादरविधि’ का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

author-image
YBN News
Sadhvi Saritha Giri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरिद्वार, वाईबीएन संवाददाता।श्रीपंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एंव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महराज ने साध्वी सरिता गिरि कथा वाचक को महामंडलेश्वर की पदवी सौंपने का ऐलान किया है। श्रीमहंत ने कहा कि संत सनातन धर्म के सच्चे हितेशी होते हैं क्योंकि वे न केवल धर्म और अध्यात्म के पालन में विश्वास रखते हैं, बल्कि समाज में सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का प्रचार भी करते हैं। इसलिए 5 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के सूतियान में ‘चादरविधि’ का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

Advertisment

सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं गुरु

इस अवसर पर श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज ने कहा कि संतों की वाणी जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहरे विचार और उपदेश देने का एक माध्यम होता है, गुरुजन अपने शिष्यों कों सत्य के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करते हैं, जिससे सनातन परंपराओ को आगे बढ़ाया जा सके. इसलिए कथा वाचक साध्वी सरिता गिरि को महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं की साध्वी सरिता गिरि भी अखाड़ों की परंपरा का निर्वाह करते हुए उसी मार्ग पर चलेंगी, जिन आदर्शो पर संत महापुरुष चलते हैं। 

हमें गुरुजनों का आशीर्वाद मिला 

Advertisment

इस अवसर पर साध्वी सरिता गिरि ने कहा कि हमें गुरुजनों का आशीर्वाद मिला हैं। उन्होंने कहा की गुरुजनों ने जो हमें पदभार सौंपने का फैसला लिया है। हम अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ समर्पण की भावना से निर्वाहन करेंगे।

Advertisment
Advertisment