/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/sadhvi-saritha-giri-2025-06-30-15-30-34.jpg)
हरिद्वार, वाईबीएन संवाददाता।श्रीपंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एंव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महराज ने साध्वी सरिता गिरि कथा वाचक को महामंडलेश्वर की पदवी सौंपने का ऐलान किया है। श्रीमहंत ने कहा कि संत सनातन धर्म के सच्चे हितेशी होते हैं क्योंकि वे न केवल धर्म और अध्यात्म के पालन में विश्वास रखते हैं, बल्कि समाज में सत्य, अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का प्रचार भी करते हैं। इसलिए 5 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के सूतियान में ‘चादरविधि’ का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।
सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं गुरु
इस अवसर पर श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज ने कहा कि संतों की वाणी जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहरे विचार और उपदेश देने का एक माध्यम होता है, गुरुजन अपने शिष्यों कों सत्य के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करते हैं, जिससे सनातन परंपराओ को आगे बढ़ाया जा सके. इसलिए कथा वाचक साध्वी सरिता गिरि को महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा की हम आशा करते हैं की साध्वी सरिता गिरि भी अखाड़ों की परंपरा का निर्वाह करते हुए उसी मार्ग पर चलेंगी, जिन आदर्शो पर संत महापुरुष चलते हैं।
हमें गुरुजनों का आशीर्वाद मिला
इस अवसर पर साध्वी सरिता गिरि ने कहा कि हमें गुरुजनों का आशीर्वाद मिला हैं। उन्होंने कहा की गुरुजनों ने जो हमें पदभार सौंपने का फैसला लिया है। हम अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियां को पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ समर्पण की भावना से निर्वाहन करेंगे।