Advertisment

Haridwar: सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर

उत्तराखंड में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बुलडोजर से अवैध मजार को ध्वस्त किया जा रहा है। एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

author-image
YBN News
haridwarnews

haridwarnews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरिद्वार,आईएएनएस। उत्तराखंड में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। बुलडोजर से अवैध मजार को ध्वस्त किया जा रहा है। एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी 

जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले इस अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा खत्म होने के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यह कार्रवाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

एसडीएम अजय वीर ने बात करते हुए कहा कि हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध मजार थी। इस संबंध में यूपी सिंचाई विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था। उन्हें पर्याप्त समय भी दिया गया था। मैंने यहां का दौरा भी किया था। समय सीमा खत्म होने के बाद आज पर्याप्त पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटाया गया। यह मजार बहुत पुरानी नहीं थी।

Advertisment

यूपी सिंचाई विभाग द्वारा 10 मार्च को नोटिस जारी

उन्होंने आगे कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि यहां पर नोटिस लगा गया था और विधिवत कार्रवाई के तहत इस मजार को पूरी तरह से हटाया गया है। यूपी सिंचाई विभाग द्वारा 10 मार्च को नोटिस जारी कर दस दिन का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने 25 मार्च को हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर आठ मदरासों को सील किया था। इस दौरान इलाके में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

Advertisment

Advertisment
Advertisment