/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/mansa-devi-stampede-27-july-2025-2025-07-27-11-19-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित पावन धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एक न्यूज एजेंसी को बताया- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ थी, इसी दौरान हादसा हुआ।
प्रशासन मुस्तैद, स्थिति नियंत्रण में
भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अनुसार भगदड़ मंदिर के पैदल मार्ग पर मची थी, जहां तार गिरने के बाद अफरा-तफरी फैली। स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि परमेंद्र सिंह डोवाल, एसएसपी हरिद्वार ने मौके पर स्थिति काबू में बताई है और छह लोगों की मौत की पुष्टि भी की है। घायलों को हरमिलाप मिशन राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। SSP ने कहा - 'कुल 35 लोग हॉस्पिटल लाए गए। इसमें 6 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर तार टूटने की अफवाह फैली, इससे भगदड़ मची है। प्रथम दृष्टया यही लगता है।
#WATCH | Uttarakhand | On 6 dead in Haridwar stampede, SSP Pramendra Singh Dobal says, "We received reports of some people being injured, following which the police took immediate action. Around 35 people were brought to the hospital and 6 have been confirmed dead. The rest are… pic.twitter.com/5qsfVx2nAR
— ANI (@ANI) July 27, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह हुई भगदड़ की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर लिखा- "हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। @uksdrf, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 27, 2025
इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही…
बोले- स्थिति पर लगातार नजर
SDRF, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।" मुख्यमंत्री के निर्देश पर SDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें तेजी से राहत कार्यों में लगी हुई हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी हैं।
Haridwar news | stampede | accident | Accident news | uttarakhand news | uttarakhand news live | uttarakhand news today