Advertisment

Action Against Corruption: सीएम धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर की गई कार्रवाई

उत्तराखंड पेयजल निगम शैलष बगोली द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर जल निगम प्रभारी मुख्य अभियंता कुमाऊं सुजीत कुमार विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

author-image
Mukesh Pandit

"कांवड़ मेला 2025 : श्रद्धालुओं की आस्था पर CM धामी का 'ज़ीरो टॉलरेंस', सुरक्षा में कोई समझौता नहीं" | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, आईएएनएस। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरकारी दायित्वों के निर्वहन में कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कदाचार के प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में अध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल निगम शैलष बगोली द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन पर जल निगम प्रभारी मुख्य अभियंता कुमाऊं सुजीत कुमार विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

सुजीत कुमार विकास के विरुद्ध शिकायत

अध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि सुजीत कुमार विकास के विरुद्ध संजय कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने अपने शिकायती-पत्र में उल्लेख किया है कि वह पानी की योजनाओं में पेटी पर कार्य करता है। वर्ष 2022 में सुजीत कुमार विकास, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता, निर्माण मंडल, उत्तराखंड पेयजल निगम, देहरादून द्वारा संजय कुमार की फर्म मेसर्स हर्ष इंटरप्राइजेज का उत्तराखंड पेयजल निगम में पंजीकरण करवाने एवं विभाग में कार्य दिलाने का आश्वासन दिया।

पांच किस्तों में कुल 10.00 लाख रुपए, स्थानान्तरित किए

Advertisment

इसके एवज में सुजीत कुमार विकास के कहने पर संजय कुमार ने अपनी प्रोपराइटरशिप फर्म में हर्ष इंटरप्राइजेज के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, फायर स्टेशन के पास बाजपुर रोड, काशीपुर के बैंक खाता संख्या 53930200001457 से कुचु-पुचु इंटरप्राइजेज के कोटक महिंद्रा बैंक खाते में 6, 7 और 8 जुलाई को 2 लाख रुपए की पांच किस्तों में कुल 10.00 लाख रुपए, स्थानान्तरित किए। 

सुजीत कुमार विकास की पत्नी रंजु कुमारी पार्टनर

सचिव बगोली ने बताया कि विभाग में उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार मेसर्स कुचु-पुचु इंटरप्राइजेज, वह फर्म है, जिसकी पार्टनर सुजीत कुमार विकास की पत्नी रंजु कुमारी हैं। सुजीत कुमार विकास को स्पष्टीकरण हेतु 15 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन आज तक उनकी ओर से कोई प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया है।

Advertisment

विकास के विरुद्ध उपरोक्त आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के 

अध्यक्ष उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सुजीत कुमार विकास के विरुद्ध उपरोक्त आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं तथा सुजीत कुमार विकास द्वारा किया गया उपरोक्त कृत्य उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी आचरण विनियमावली का स्पष्ट उल्लंघन होना दर्शाता है।  सुजीत कुमार विकास के प्रभारी मुख्य अभियन्ता (कु.), हल्द्वानी के पद पर बने रहने से विभाग के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।

उत्तराखंड पेयजल निगम कार्मिक (अनुशासन एवं अपील) विनियमावली में निहित प्राविधानों के तहत सुजीत कुमार विकास, अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन की अवधि में सुजीत कुमार विकास, कार्यालय महाप्रबंधक (प्रशिक्षण), मानव संसाधन प्रकोष्ठ, उत्तराखंड पेयजल निगम, रुड़की में संबद्ध रहेंगे।

Advertisment
Advertisment