/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/dharali-cloudbrust-cm-dhami-2025-08-08-10-37-07.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव दल ने 650 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि अब भी करीब 300 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इन्हें निकालने के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। बचाव कार्य में डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर्षिल घाटी में मोबाइल नेटवर्क बहाल कर लिया गया है, जिससे राहत कार्यों में तेजी आई है।
तीन दिन से उत्तरकाशी में डटे हैं सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिनों से उत्तरकाशी में डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 400 और शुक्रवार को 250 लोगों को निकाला गया है, जबकि शेष लोगों को भी जल्द सुरक्षित बाहर लाने का प्रयास जारी है। धराली, हर्षिल और उत्तरकाशी के बीच कई स्थानों पर सड़कों के टूटने से राहत कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि, मोबाइल और इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है।
Advertisment
लापता लोगों की संख्या पर असमंजस
एसडीआरएफ के अनुसार नौ सैनिक और सात अन्य लोग लापता हैं, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि संख्या इससे अधिक हो सकती है। धराली में कई होटलों का निर्माण चल रहा था, जिनमें बिहार और नेपाल के मजदूर काम कर रहे थे। दो दर्जन से अधिक लोग होटलों में ठहरे थे, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
आपदा से पहले तैयारी पर जोर
Advertisment
धराली और हर्षिल की आपदा के बाद सरकार ने आपदा से पहले बचाव की तैयारी को मजबूत करने के लिए वैज्ञानिकों की एक समिति गठित की है। आईआईआरएस-इसरो, वाडिया, मौसम विज्ञान विभाग समेत कई संस्थानों के विशेषज्ञ इसमें शामिल हैं।सचिव आईटी एवं शहरी विकास नितेश झा ने इस समिति का गठन प्रो. दुर्गेश पंत की अध्यक्षता में किया है, जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
cloud burst and flood disaster in uttarkashi | Uttarakhand Cloudburst | Uttarakhand Cloud burst | Uttarkashi | cloud burst | Uttarkashi Cloudburst | Uttarkashi Cloudburst 2025 | uttarkashi cloud burst in dharali village | uttarkashi dharali village cloud burst
Uttarakhand Cloud burst
Uttarkashi, cloud burst
Uttarkashi Cloudburst
uttarkashi dharali village cloud burst
uttarkashi cloud burst in dharali village
cloud burst and flood disaster in uttarkashi
Uttarakhand Cloudburst
Uttarkashi Cloudburst 2025
Advertisment