Advertisment

Uttarakhand News : उत्‍तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, अब तक चार की मौत

Uttarakhand के हर्षिल के पास खीरगाड़ क्षेत्र में धराली गांव में बड़ा भूस्खलन हुआ। मलबा और पानी बस्ती में घुसा। सेना की आईबेक्स ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जानिए ताजा अपडेट।

author-image
Suraj Kumar
cloudburst in uttarakhand
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क। उत्‍तराखंड के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। बादल फटने से पानी का ऐसा जलजला आया कि पूरा गांव बह गया। आस पास बने दर्जनों रिसॉर्ट को नुकसान पहुंचने की खबर है। इस हादसे के बाद सैकड़ों लोग लापता हैं। घटना के तुरंत बाद भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया। सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

सेना राहत कार्य में जुटी 

सेंट्रल कमांड, भारतीय सेना के अनुसार, प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जैसे-जैसे राहत कार्य आगे बढ़ेगा, नई जानकारी साझा की जाएगी। इस बीच प्रशासन और स्थानीय एजेंसियां भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे जनजीवन पर गहरा असर पड़ रहा है।

Advertisment

खीर गंगा में भारी नुकसान

इस आपदा से धराली बाजार तेज बहाव और मलबे की चपेट में आ गया है, जिससे पूरा क्षेत्र तबाही की तस्वीर में बदल गया है। कई लोगों के बहने की सूचना मिल रही है, हालांकि प्रशासन ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गंगा घाटी के खीर गंगा क्षेत्र में हालात बेहद भयावह हैं और जिला प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुट गया है।

Advertisment

पीएम मोदी ने आपदा पर संवेदना व्‍यक्‍त की

उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के  धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए  एनडीआरएफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
01374-222126, 222722
9456556431 (DEOC Uttarkashi)

landslide in uttarakhand | Landslide

Landslide landslide in uttarakhand
Advertisment
Advertisment