Advertisment

Red alert for heavy rain in Uttarakhand: स्कूल बंद, तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में 30 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद। चारधाम यात्रा स्थगित, अगले तीन दिन बारिश का खतरा।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rain in Uttarakhand

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
देहरादून, 30 जून (आईएएनएस)। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 जून, 2025 को अवकाश घोषित किया गया है। 
Advertisment
Rain Uttarakhand
Photograph: (Google)

चार धाम यात्रा भी स्थगित 

सोमवार को एक दिन के लिए चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। पहाड़ों और नदी-नालों के किनारे विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है। 
Advertisment

heavy rain

रविवार को भी जारी रही बारिश 

बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। बारिश की वजह से क्षेत्र में कई जगहों पर नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। पहाड़ से मैदान तक बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं।
Advertisment
 weather | Uttrakhand | Uttrakhand Landslide | uttrakhand avalanche news
Uttrakhand Uttrakhand Landslide uttrakhand avalanche news weather
Advertisment
Advertisment