/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/haridwar-news-2025-07-04-17-47-26.jpg)
Uttarakhand News : सहायक चकबंदी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ₹2100 लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ दबोचा | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज शुक्रवार 4 जुलाई 2025 को विजिलेंट टीम ने सहायक चकबंदी अधिकारी को ₹2100 लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया है। विजिलेंस टीम आरोपी अधिकारी को हरिद्वार से राजधानी देहरदून ले गई है। चकबंदी अधिकारी की गिरफ्तारी जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना तब हुई जब अधिकारी ने किसान से जमीन संबंधी दस्तावेजों को प्रोसेस करने के बदले रिश्वत की मांग की। विजिलेंस टीम ने सबूत जुटाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति पर काम किया जा रहा है।
इससे पहले भी उत्तराखंड में कई अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने देहरादून विजिलेंस विभाग को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया गया है कि उसके भाई ने एक प्लाट अपने बुआ से खरीदा है। इस प्लाट के दाखिल खारिज के लिए मंगलौर में सहायक चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत विनोद कुमार द्वारा लगातार रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर देहरादून विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर रिश्वतखोर सहायक चकबंदी अधिकारी को ₹2100 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।
वहीं, सतर्कता निदेशक डॉ. मुरूगेशन ने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
latest uttarakhand news