Advertisment

Uttarakhand : आज 11 जुलाई को 3 बजे तक नाम वापसी, 14 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 24 को मतदान — जानिए पंचायत चुनाव का पूरा टाइमटेबल!

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शुक्रवार 11 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। इसके बाद 14 जुलाई को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 24 जुलाई को मतदान होगा।

author-image
Ajit Kumar Pandey
Uttarakhand : आज 3 बजे तक नाम वापसी, 14 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 24 को मतदान — जानिए पंचायत चुनाव का पूरा टाइमटेबल! | यंग भारत न्यूज

Uttarakhand : आज 3 बजे तक नाम वापसी, 14 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 24 को मतदान — जानिए पंचायत चुनाव का पूरा टाइमटेबल! | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।Uttarakhand Panchayat Elections 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में आज शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लेने का आखिरी दिन है। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के नामांकन पत्रों की जांच के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन निरस्त हो गए हैं। वहीं पहले दिन 1,313 नामांकन वापस होने के बाद अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम नामांकन सूची के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 37 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 317, प्रधान के 297 और सदस्य ग्राम पंचायत के 2,731 नामांकन जांच के उपरांत निरस्त कर दिए गए।

14 जुलाई को मिलेंगे चुनाव चिन्ह और 24 जुलाई को होगा चुनाव

आज शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जिनका चुनाव 24 जुलाई को होगा।

Advertisment
  1. जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त 1885 नामांकनों के सापेक्ष कुल 37 नामांकन निरस्त किये गये और 1848 नामांकन वैध पाये गये।
  2. क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद हेतु प्राप्त 11430 नामांकनों के सापेक्ष कुल 317 नामांकन निरस्त किये गये और 11113 नामांकन वैध पाये गये।
  3. प्रधान ग्राम पंचायत के पद हेतु प्राप्त 21876 नामांकनों के सापेक्ष कुल 297 नामांकन निरस्त किये गये और 21579 नामांकन वैध पाये गये।
  4. सदस्य ग्राम पंचायत के पद हेतु प्राप्त 28318 नामांकनों के सापेक्ष कुल 2731 नामांकन निरस्त किये गये और 25587 नामांकन वैध पाये गये।

इस तरह कुल 63,509 पदों के सापेक्ष में 3,382 नामाकन निरस्त हुए  जबकि 1,313 ने अपने नाम वापस लिए। जिसके बाद अब कुल 60,127 प्रत्याशी मैदान में हैं। 

latest uttarakhand news | uttarakhand panchayat chunav

uttarakhand panchayat chunav latest uttarakhand news
Advertisment
Advertisment