/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/uttarakhand-chardham-yatra-break-2025-09-01-13-51-49.jpg)
Uttarakhand : मौसम विभाग की चेतावनी के बाद चारधाम यात्रा स्थगित, पढ़ें पूरा अपडेट | यंग भारत न्यूज Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते चारधाम यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे ने सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह के जोखिम से बचाया जा सके।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। कई जगहों पर सड़कें बंद हैं, जिससे श्रद्धालुओं का आगे बढ़ना मुश्किल हो गया है। प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। इसीलिए, गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा के साथ-साथ हेमकुंड साहिब यात्रा को भी अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया है। इस कदम से हजारों तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/ani-uttarakhand-2025-09-01-13-52-15.jpg)
अगले 48 घंटे बेहद संवेदनशील
मौसम विभाग ने विशेष रूप से रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की आशंका है, जिससे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है और अचानक बाढ़ आ सकती है। सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand Rain Alert | Chardham Yatra 2025 | Hemkund Sahib Suspension | Landslide Uttarakhand