Advertisment

Uttarakhand सरकार का बड़ा फैसला: सेवानिवृत्त अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को सरकारी विभागों की ग्रुप C सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण देने की घोषणा की। जानें किन-किन पदों पर मिलेगा आरक्षण।

author-image
Dhiraj Dhillon
CM Pushkar Singh Dhami (6)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देहरादून, वाईबीएन न्यूज। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को विभिन्न विभागों की सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने "क्षैतिज आरक्षण नियमावली – 2025" जारी कर दी गई है, जिसके तहत राज्य की ग्रुप C सेवाओं में वर्दीधारी पदों पर सीधी भर्ती में यह आरक्षण लागू होगा।

धामी बोले- ‌अग्निवीर उत्तराखंड के गौरव

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की सेवा कर लौटे अग्निवीर उत्तराखंड का गौरव हैं। सीएम ने कहा- उन्हें सम्मान व रोजगार अवसर उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। यह फैसला उनके भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में ठोस कदम होगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि हमारी सरकार हर संभव तरीके से पूर्व सैनिकों और अग्निवीरों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

जानें किन विभागों में मिलेगी नौकरी

अब सेवानिवृत्त अग्निवीरों को पुलिस कांस्टेबल (सिविल/PAC), सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर PAC, फायरमैन, फायर ऑफिसर-II, कारागार प्रहरी, उप काराधीक्षक, वन रक्षक, वन निरीक्षक, आबकारी कांस्टेबल, प्रवर्तन कांस्टेबल और सचिवालय प्रहरी जैसे पदों पर 10% क्षैतिज आरक्षण मिलेगा। बता दें कि उत्तराखंड सरकार सैनिकों के मामले में काफी संजीदा है और समय- समय पर पूर्व सैनिकों को लेकर फैसले लेती रही है।

 cm dhami | uttarakhand news

uttarakhand news cm dhami
Advertisment
Advertisment